उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू - FIRE LUCKNOW NAMKEEN FACTORY

सरोजिनी नगर के अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में अचानक उठीं आग की लपटें.

ETV Bharat
लखनऊ में नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक लगी आग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 12:25 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र स्थित अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह करीब 5:00 बजे नमकीन बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. पॉलिथीन तथा स्क्रैप का सामान बिखरा होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैलने लगी. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया. भीषण आग को देखते हुए अन्य फायर स्टेशनों से भी फायर की गाड़ियां मंगा कर आग पर काबू पाया गया.


सरोजिनी नगर के नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में महेश नमकीन नाम की बड़ी कंपनी है. जिसमें सैकड़ो मजदूर कार्य करते हैं. सोमवार सुबह नमकीन फैक्ट्री के पिछले हिस्से जहां पर स्क्रैप रहता है अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद वहां मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया. आग बढ़ने पर फायर स्टेशन को सूचना दी गई.

महेश नमकीन फैक्ट्री में लगी आग (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर सरोजिनी नगर फायर ऑफिसर सुमित प्रताप सिंह दो दमकल गाड़ियों के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. पॉलीथिन और स्क्रैप का सामान होने की वजह से आज बहुत तेजी में फैलने लगी. भीषण आग को देखते हुए सुमित प्रताप सिंह ने आलमबाग तथा हजरतगंज से और फायर टेंडर मंगवाकर लगभग 7 दमकल गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.


चार दिन पूर्व आग में झुलसे व्यक्ति की मौत :वहीं, सरोजनीनगर में बीते दिनों गोल्डन फिश बिल्डिंग में हुई आग की घटना में पीड़ित ओम तिवारी के रिश्तेदार ने बिल्डिंग मालिक और प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. बताते चलें कि बीते 20 फरवरी को सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित पार्थ रिपब्लिक की गोल्डन फिश टावर नंबर -3 बिल्डिंग में आग लग गई थी. बिल्डिंग के चौथे तल पर रहने वाले ओम तिवारी आग की चपेट में आकर झुलस गए थे. वर्तमान समय में ओम तिवारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती रहकर इलाज करा रहे थे. जहां उनकी रविवार को मौत हो गई. फिलहाल सरोजनीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सरोजिनी नगर फायर ऑफिसर सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि नादरगंज स्थित फैक्ट्री में सुबह करीब 5:00 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर सरोजिनी नगर तथा अन्य स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाकर आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें :यूपी में कहां है भूतों का मंदिर , क्या है मान्यता और दावा जानिए?

ABOUT THE AUTHOR

...view details