उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के सिंधी बाजार कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग; छह दुकानें जलकर स्वाहा, लाखों का नुकसान - Huge fire in Agra

आगरा के सिंधी बाजार के कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को चपेट में लिया. आग की लपटों और धुंए से हड़कंप मच गया.

कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग
कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 9:50 PM IST

आगरा:जिले के सिंधी बाजार के कपड़ा मार्केट में बुधवार शाम भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को चपेट में ले लिया. आग की लपटों और धुंए से हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपनी दुकाने बंद करके भाग गए, तो कई दुकानदारों ने आग बुझाने में लग गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुट गए. हादसे में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं.

सिंधी बाजार के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग (VIDEO CREDIT- ETV BHARAT)

बताया जा रहा है कि एक दुकान में लगे दो एसी में ब्लास्ट हुआ, जिससे ऊपर की मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग लग गई. धमाके साथ सिलेंडर फटा, तो सड़क पर लगे बैनर-पोस्टरों ने आग पकड़ ली. जिससे देखते-देखते ही सड़क के दोनों ओर की कपड़े की 6 दुकानों तक आग पहुंच गई. इस बारे में सीएफओ का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं. अग्निकांड में छह से आठ दुकानों में लाखों के नुकसान की आशंका है.

आग इतनी विकराल हो गई कि आग की लपटे और धुआं दूर से दिखाई देने लगा. सिंधी बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. दुकानों के शटर गिरने लगे. लोग आग बुझाने में जुट गए. सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि सिंधी बाजार में आग लगने की सूचना होने पर बाजार के दोनों ओर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और कर्मचारियों को भेजा गया था. कपड़े की दुकानों में आग की लपटे बेकाबू हो रही थीं. मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां गयी थीं. आग काबू में की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें :रसोई में खाना बनाते आग में जली ननद और भाभी, ननद की मौत - two women burnt in fire

यह भी पढ़ें :हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई ट्रैक्टर ट्रॉली, आग का गोला बना ट्रैक्टर, हादसे में 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर - trolley hits high tension line

ABOUT THE AUTHOR

...view details