राजस्थान

rajasthan

एसएमएस अस्पताल के कैथ लैब में लगी आग, चार मरीज थे मौजूद, बड़ा हादसा टला - Fire in cathlab SMS

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 10:02 PM IST

जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल की कैथ लैब में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शॉट सर्किट से एक पंखे में आग गई. हालांकि समय रहते आग पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

एसएमएस अस्पताल के कैथ लैब में लगी आग
एसएमएस अस्पताल के कैथ लैब में लगी आग (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: एसएमएस अस्पताल में एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया. बांगड़ परिसर स्थित कैथ लैब में पंखे में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिस समय कैथ लैब में आग लगी उस समय लैब में चार मरीज एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के लिए मौजूद थे. हालांकि, इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक आग के कारण बांगड़ परिसर धुएं से भर गया. आग लगते ही मौके पर तैनात गार्ड ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया और तत्काल अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया. माना जा रहा है कि पंखें में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, लेकिन गार्ड और तकनीकी स्टाफ की सूझ-बूझ के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. तकनीकी स्टाफ ने तुरंत पंखे को हटाया और आग के कारण हुए नुकसान का आकलन किया.

इसे भी पढ़े-जल्द टूटेगी प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग ! जानिए क्यों - SMS Hospital

शॉर्ट सर्किट आग का कारण : आग पर काबू पाने के बाद दोबारा मरीजों की जांच और उपचार फिर से शुरू कर दिए गए. इस घटना से कुछ ही दिन पहले भी कैथ लैब में बैटरियों में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details