मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेन्द्रगढ़ के कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में लंबे समय से भीषण आग लगी हुई है. इस आग की चपेट में आकर कई सागौन के पेड़ जलकर खाक हो गए हैं. वहीं, वन विभाग का कहना है कि केवल दो तीन एकड़ में ही आग लगी है. आलम यह है कि अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो कई और पेड़ आग की चपेट में आकर खाक हो जाएंगे. इस पूरे मामले में वन विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.
लंबे समय से लगी है आग:दरअसल, जिले के वन मंडल मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत पड़ने वाले वन परिक्षेत्र कुंवारपुर में लम्बे समय से जंगल में आग लगी हुई है. हालांकि वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं. वन विभाग ने "वन है तो जीवन है. जंगलों की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है." ये स्लोगन दीवारों पर लिखवाया है. हालांकि वन विभाग आग को लेकर सचेत नहीं है. बताया जा रहा है कि वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के बीट संख्या 1267 के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है, जहां लगे पौधे जलकर राख हो गये हैं. हवा के झोंकों के साथ जंगल जलते रहे. आग की लपटें उठती देख विभाग आग बुझाने का प्रयास भी नहीं कर रही है.आलम यह है कि अगर जल्द आग पर काबू नहीं पाया गया तो पूरा जंगल खत्म हो जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों के सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है.