मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में अचानक सोमवार की दोपहर आग लग गई. आग से श्रद्धालुओं में अफरातफरी तफरी मच गई. समय रहते तीर्थ पुरोहित और पुलिस प्रशासन ने मिलकर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जिस वक्त मंदिर में आग लगी थी, उस वक्त मंदिर में भक्तों की संख्या कम थी.
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर में एलपीजी टैंकर और फिरोजाबाद में लेखपाल की चलती कार में लगी आग
मां विंध्यवासिनी झांकी दर्शन के ठीक सामने एक कुंड के पास श्रद्धालु जमीन से लेकर दीवार तक घी के दीपक आदि जलाते हैं. जमीन और दीवार पर घी की परत जमीं रहती है. सोमवार को दोपहर माता के आरती और श्रृंगार के बाद अचानक झांकी के सामने तेज लपटें उठनी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि मां विंध्यवासिनी मंदिर के झांकी के सामने किसी ने भारी मात्रा में कपूर जला दिया गया. जिसकी वजह से अचानक आग लग गई थी.
मां विंध्यवासिनी मंदिर में आग की लपटें (Video Credit; ETV Bharat) आग से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. मंदिर में आग लगने की सूचना मिलते ही तीर्थ पुरोहित सहित धाम चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. अग्निशमन यंत्र के जरिए किसी तरह आग पर काबू पाया गया. तब जाकर श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-रेस्टोरेंट में लगी आग, सिलेंडर में विस्फोट, कोतवाल समेत 6 पुलिसकर्मी झुलसे