प्रयागराज: मौनी अमावस्या की रात को प्रयागराज के माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में आग लग गयी थी. इसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गये थे. इसमें से एक व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मौत (One died in Magh Mela fire in Prayagraj) हो गयी. श्रद्धालु की मौत से किन्नर अखाड़े में मातम का माहौल है. करेली थाना क्षेत्र के करेंदा गांव में रहने वाले राजकुमार उर्फ बेचन मास्टर कई सालों से किन्नर अखाड़े से जुड़े हुए था.
प्रयागराज मौनी अमावस्या के पर्व की रात (शुक्रवार) में किन्नर अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गयी थी. इस आग में तीन लोग झुलस गए थे. इन तीन लोगों में एक की आज सुबह मौत हो गई. सेक्टर 5 में लगे किन्नर अखाड़े के शिविर में देर रात सब कुछ जलकर खाक हो गया था. किसी तरह फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था. शिविर में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. इसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गए थे. इनमें से एक की मौत होने के कारण किन्नर अखाड़े में शोक की लहर है.