झारखंड

jharkhand

गिरिडीह में विस्फोटक बरामदगी मामले में माइंस संचालक समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, जब्त जिलेटिन और डेटोनेटर किए गए नष्ट - FIR Filed Against Mine Operator

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 24, 2024, 8:56 PM IST

Explosives recovery case in Giridih.गिरिडीह के पत्थर खदान से विस्फोटक बरामदगी मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.साथ ही जब्त किए गए विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया है.

Gelatin And Detonators Destroyed
गिरिडीह में जब्त विस्फोटकों को नष्ट करती बीडीएस टीम . (फोटो-ईटीवी भारत)

गिरिडीहः जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महादेवडीह स्थित मनीष जालान के पत्थर खदान से अवैध विस्फोटक बरामदगी मामले में गिरिडीह पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.पुलिस ने दर्ज एफआईआर में मनीष जालान और रोहित साव को अभियुक्त बनाया है. दूसरी तरफ न्यायालय से आदेश मिलने के बाद जब्त किए गए विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया है. विस्फोटक को नष्ट करने की कार्रवाई एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर रांची से पहुंची बीडीएस की टीम ने की है.

गिरिडीह में जब्त विस्फोटकों को नष्ट करती बीडीएस टीम और जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस टीम के साथ सीसीएल के पदाधिकारी भी थे मौजूद

इससे पहले मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो की अगुवाई में गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, ताराटांड़ थाना प्रभारी मुकेश पंडित, अवर निरीक्षक सतेन्द्र पाल बुधवार की शाम को सीसीएल के बंद पड़े माइंस के पास पहुंचे. यहां सीसीएल के पदाधिकारी आरपी यादव के साथ ब्लास्टिंग टीम भी मौजूद थे. पहले जगह को चिन्हित किया गया.इसके बाद विस्फोटकों को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई.

विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए रांची से पहुंची थी बीडीएस टीम

रांची से गणेश पान के नेतृत्व में गिरिडीह पहुंची बीडीएस टीम ने सबसे पहले महादेवडीह खदान से बरामद 3200 पीस जिलेटिन के साथ ताराटांड़ थाना कांड संख्या 07/2022 में बरामद 42 पीस जिलेटिन को एक जगह पर इकट्ठा किया और उसमें आग लगायी. इसके बाद महदेवडीह खदान से बरामद 1790 नन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और ताराटांड़ थाना द्वारा बरामद किए गए 27 पीस डेटोनेटर को पहाड़ियों की तरफ ले जाया गया और फिर पूरी सावधानी के साथ विस्फोटकों को नष्ट किया गया. इस संबंध में गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि विस्फोटक बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-

पुलिस और माइनिंग विभाग ने की गिरिडीह के पत्थर खदान में छापेमारी, भारी मात्रा में जमीन से निकला अवैध विस्फोटक - Illegal Explosives Recovered

गिरिडीह में अवैध विस्फोटक के कारोबार का गिरोह सक्रिय, खदान माफिया से नक्सलियों तक से जुड़े तार

कुआं खोदने के लिए मंगा लिया अवैध विस्फोटक, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, सप्लायर की खोज तेज - Illegal explosives in Giridih

ABOUT THE AUTHOR

...view details