बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे पर FIR, टेंडर नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप - Krishnandan Paswan - KRISHNANDAN PASWAN

FIR Against Krishnandan Paswan Son: बीजेपी नेता और गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मोतिहारी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन पर ठेकेदार ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

FIR Against Krishnandan Paswan Son
कृष्णन्दन पासवान के बेटे पर एफआईआर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 8:50 AM IST

मोतिहारी:बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे पर एफआईआरदर्ज की गई है. पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाने में मंत्री पुत्र कुंदन कुमार के अलावे तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. स्थानीय ठेकेदार ने कुंदन पर टेंडर डालने के कारण धमकी देने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक टेंडर नहीं उठाने पर मंत्री के बेटे ने उनको जान से मारने की धमकी दी है. अगरवा मोहल्ला के रहने वाले पीड़ित संवेदक संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

मंत्री के बेटे समेत 4 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज:मंत्री पुत्र के अलावे जिन तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें जिले के कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया, सिगरेट सिंह और विकास सिंह शामिल है. पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि 2 फरवरी 2024 को तुरकौलिया प्रखंड के एक काम के लिए उसने मोतिहारी डिविजन में टेंडर डाला था. टेंडर डालने के दो रोज बाद कुछ लोगों ने मेरे घर पर आकर बोला कि राहुल सिंह से बात करिए. फोन पर राहुल सिंह ने कहा कि आप टेंडर उठा लीजिए. जब हमने टेंडर उठाने से मना कर दिया और कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है, इस लिए हम टेंडर नहीं उठाएंगे.

'मंत्री के बेटे ने फोन कर धमकाया':पीड़ित ने आगे बताया कि उसके बाद अरेराज डिवीजन में हरसिद्धि प्रखंड में रोड के काम के लिए टेंडर डाला. जिस टेंडर को रद्द कराने का बहुत प्रयास किया गया, बावजूद इसके वह टेंडर उसको मिल गया लेकिन इसके बाद हरसिद्धि से बीजेपी विधायक और गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान के बेटे कुंदन पासवान का फोन आया कि आप नहीं मानिएगा, फिर टेंडर डाल दिए. टेंडर उठा लीजिए, नहीं तो टेंडर देने के लायक नहीं रहिएगा.

"अरेराज डिवीजन में हरसिद्धि प्रखंड में रोड के काम के लिए टेंडर डाला था. जिससे नाराज होकर गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान के बेटे कुंदन पासवान ने फोनकर मुझे धमकाना शुरू कर दिया. मंत्री पुत्र ने कहा कि आपको केवल मेरा ही क्षेत्र मिल रहा है. आप टेंडर उठा लीजिए, नहीं ठीक नहीं होगा. यह सुन कर मैंने फोन काट दिया. उसके बाद सिगरेट सिंह ने फोन किया, फिर मेरे पास विकास सिंह का फोन आने लगा लेकिन मैंने टेंडर नहीं उठाया. उसके बाद ये लोग मेरा रेकी कराने लगे, जिस कारण मैंने बाहर निकलना कम कर दिया."- संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह, पीड़ित ठेकेदार

एसपी से सुरक्षा की मांग की:पीड़ित ठेकेदार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मोतिहारी डिविजन में मैंने फरवरी में जो टेंडर डाला था, वह आज तक फंसा हुआ है और उसे आज तक क्लियर नहीं किया गया है. उस समय के एक्सक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार ने उसे फंसा कर रखा था ताकि अभी भी मैनेज हो जाए, जबकि उसके बाद कई सारे टेंडर हुए और उस पर काम भी शुरू हो गया है. इस बीच लगातार मिल रही धमकी के बाद एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. एसपी ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया है, जिसके बाद मैंने इन सभी के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

आरोपों पर क्या बोले मंत्री पुत्र?:वहीं, इस इस मामले आरोपी बनाये गए गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान के पुत्र कुंदन पासवान ने बताया कि मेरे पिता की राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए विरोधियों की यह साजिश है. लगातार हम पर आधारहीन आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जनता सब जान रही है, वह ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आने वाली है.

छानबीन में जुटी पुलिस:मंत्री कृष्णन्दन पासवान के बेटे पर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि संवेदक संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने मंत्री पुत्र समेत 4 लोगों के खिलाफ शिकायत की है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

"अगरवा मोहल्ला के रहने वाले संवेदक संजीव सिंह ने एक आवेदन दिया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आगे कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी."- राकेश कुमार भास्कर, थानाध्यक्ष, नगर थाना

ये भी पढ़ें:

मोतिहारी नगर निगम अध्यक्ष के पति के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं हुए तो होगी कुर्की, जानें पूरा मामला - Motihari Police

पापा की वर्दी पहन ड्यूटी पर आया बेटा, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर की सुरक्षा में बड़ी चूक - Rajendra Arlekar security lapse

ABOUT THE AUTHOR

...view details