शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया के फर्जी लेटरहेड पर कंट्राेल की दुकान का आवंटन करने के लिए पत्र लिखने का मामला सामने आया है. जांच में पत्र फर्जी पाया गया. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
22 जुलाई 2024 काे जारी हुआ था केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया का एक पत्र
दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया का एक पत्र 22 जुलाई 2024 काे जारी हुआ था. जिसमें पिछाेर थानान्तर्गत शराब का ठेका बंद कराए जाने एवं साैरभ ठेकेदार से दुकान वापस कराए जाने का उल्लेख किया गया था. कलेक्टर ने पत्र मिलने के बाद आबकारी विभाग काे कार्रवाई करने के लिए कहा था. करन सिंह लोधी की शिकायत पर यह पत्र लिखा गया था. इसी पत्र के आधार पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एक फर्जी पत्र तैयार किया गया.
- खुद को IAS बताते हुए हाईकोर्ट में लगाए फर्जी दस्तावेज
- सुरक्षा में बड़ी चूक, ITBP में 10 साल से फर्जी जॉब कर रहा था बहरूपिया, ऐसे हुआ खुलासा
यह पत्र समिति प्रबंधक प्राथमिक वनाेपज सहकारी समिति लखारी खनियाधाना काे करन सिंह ने खुद जाकर दिया. जिसमें लाेकपाल लाेधी काे कंट्राेल की दुकान आवंटन करने की अनुशंसा की गई थी. जब यह पत्र लेकर समिति प्रबंधक खाद्य विभाग में पहुंचे ताे वह हैरान रह गए. क्याेंकि किसी समिति प्रबंधक के पास इस प्रकार पत्र नहीं भेजा जाता है. यदि केंद्रीय मंत्री किसी मामले में पत्र लिखते हैं ताे वह कलेक्टर के माध्यम से ही संबंधित विभाग तक पहुंचता है.