दरभंगा:बिहार में बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे पर दरभंगा के एक थानाध्यक्ष को धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने धीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मिश्री लाल यादव वही विधायक हैं, जिनके बारे में फ्लोर टेस्ट से पहले गायब होने की खबरें आई थी.
मिश्री लाल यादव के बेटे पर FIR :दरअसल पूरा मामला दरभंगा जिले के केवटी थाना थाने का है. अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव पर आरोप है कि वारंटी को नहीं छोड़ने पर उसने थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज भी की. पुलिस ने बताया कि रविवार को केवटी थाना की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जमानती वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार किया था.
थानेदार को दी गोली मारने की धमकी : वारंटी की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी विधायक के धीरज यादव थानाध्यक्ष पर आरोपी को छोड़ने के लिए लगातार दबाव बनाने लगे. जब थानाध्यक्ष ने आरोपी को नही छोड़ा गया. तब विधायक के बेटे ने केवटी थाना के थानाध्यक्ष अनोज कुमार को अंजाम बुरा होने और गोली मारने की धमकी दी. धमकी के बाद धीरज यादव पर केवटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस बात की पुष्टि सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने की है.
''रविवार को केवटी थाना की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जमानती वारंटी लालधारी यादव गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद अलीनगर के बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र धीरज कुमार यादव द्वारा कई बार विभिन नंबरों से सरकारी व गैर सरकारी नंबर पर अमर्यादित तरीकों व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बार-बार थानाध्यक्ष को फोन किया गया और धमकाया गया. कहा गया कि अगर वह गिरफ्तार व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे तो उनका परिणाम भुगतना पड़ेगा.''- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ