पाकुड़ः मध्याह्न भोजन योजना के चावल की कालाबाजारी के आरोप में सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सितेशनगर के प्रधानाध्यापक सहित 6 लोगों के खिलाफ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनीता मरांडी ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.
ट्रैक्टर पर लादकर मिड डे मील का चावल ले जाया जा रहा था पश्चिम बंगाल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतेशनगर में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन योजना का चावल कालाबाजारी के लिए ट्रैक्टर में लादकर पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा था.
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक कर पुलिस को दी थी सूचना
संदेह होने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोका और मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद ट्रैक्टर को थाने ले गई. इसके बाद मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दी गई. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनीता मरांडी थाना पहुंची और जांच के बाद पुलिस को लिखित आवेदन दिया है.