पटनाःशुक्रवार की सुबह बाहुबली अनंत सिंह जेल से रिहा हो गए. अनंत सिंह की रिहाई के बाद से उनके समर्थकों पर पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गयी है. पटना के बाढ़ थाना की पुलिस ने 17 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इन 17 समर्थकों पर आरोप है कि इन्होंने नियम की अनदेखी करते हुए छोटे सरकार की रिहाई की खुशी में जश्न मनाया.
जश्न मनाना पड़ा महंगाः बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की रिहाई का आदेश दिया था. अनंत सिंह 5 साल से आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद थे. अनंत सिंह की रिहाई की खबर आते ही समर्थकों में खुशी का माहौल हो गया. बड़े-बड़े नेता सहित सैकड़ों समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. छोटे सरकार के जेल से बाहर आने पर जमकर जश्न मनाया लेकिन यह महंगा पड़ गया.
अनंत सिंह के समर्थकों पर केस दर्जः बुधवार को अनंत सिंह की विधायक पत्नी नीलम देवी के आवास पर समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया था. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गुलाल लगाया था. नीलम देवी के आवास से यह जश्न का सिलसिला सड़कों तक पहुंच गया. इस दौरान जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. इसका वीडियो भी सामने आया था. समर्थक बाढ़ में एनएच 31 पर जमकर आतिशबाजी की थी. और दौरान जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसी मामले में बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने केस दर्ज किया है.