जोधपुर. झंवर थाना क्षेत्र के युवक को पंजाब पुलिस ने मार्च महीने में अफीम तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. आरोपी युवक के पिता ने झंवर थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पिता का आरोप है कि बेटे को फंसाने के लिए पंजाब पुलिस ने षडयंत्र रचा है. इस संबंध में पिता ने पंजाब पुलिस के खिलाफ कई सबूत भी पेश किए. पिता ने पुलिस पर 15 लाख रुपए कि रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है. इस पर आरोपी युवक के पिता ने कोर्ट में परिवाद दायर कर पंजाब पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
थानाधिकारी मूलाराम के अनुसार कोर्ट के आदेश पर हेमनगर जोलियाली निवासी प्रेमाराम पुत्र भीखाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट में लुधियाना पुलिस एएसआई सुबेग सिंह, कॉन्स्टेबल मनजिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरूपिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, बसंतलाल, धनवंत सिंह, हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, थाने के मुख्य आरक्षक, एएसआई राजकुमार व अन्य पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रेमाराम के पुत्र मनवीर बेनीवाल को अफीम तस्करी के झूठे मुकदमे में फंसाया है, जिससे बचाने के लिए लुधियाना पुलिस ने 15 लाख रुपए की भी रिश्वत मांगी थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि मनवीर जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह मार्च महीने में घर आया हुआ था. इस दौरान 6 मार्च की शाम को वह घर के निकला, जब वो दो दिन तक लौट कर नहीं आया तो 8 मार्च को परिजनों ने जावर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इधर, 9 मार्च को लुधियाना पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें बताया कि एक युवक बस से उतर कर जा रहा था. उसके हाथ में एक बैग था, जिसमें 2 किलो अफीम बरामद हुई है. उसे गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर मनवीर के पिता स्थानीय पुलिस के साथ पंजाब गए, जहां पुलिस ने मनवीर को बड़ा तस्कर बताया.