रांचीः राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बुधवार को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुल 16 प्लाटून हिस्सा लेंगे. इस बार के परेड में भारतीय सेना और ओडिशा पुलिस के भी एक एक प्लाटून हिस्सा ले रहे हैं.
एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षणःरांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को संपन्न हो गया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसएसपी ने परेड में शामिल सभी प्लाटून को आवश्यक निर्देश भी जारी किया, ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बेहतरीन परेड देखने को मिले.
16 प्लाटून ले रहे हिस्साःरांची में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होना है जहां राज्यपाल झंडोतोलन करेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में 16 प्लाटून हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारतीय सेना भी शामिल है. भारतीय सेना के अलावा आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएफ, ओडिशा पुलिस, झारखंड जगुआर, जैप 1, जैप 2, जैप 10, आईआरबी 5, रांची पुलिस (पुरुष), रांची पुलिस (महिला ), झारखंड होम गार्ड, एनसीसी (पुरुष और स्त्री)
शामिल हैं.
निकाली जाएगी मनमोहक झांकियां, उत्कृष्ट टीम होंगी पुरस्कृतःगणतंत्र दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में अलग-अलग बटालियन के द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली जाएंगी. इन झांकियों में बदलते झारखंड की तस्वीर दिखेगी. पेयजल स्वच्छता विभाग, खादी बोर्ड, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा झांकियों का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें सबसे उत्कृष्ट झांकी बनाने वाले विभाग को पुरस्कृत भी किया जाएगा.