झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षण - रांची में गणतंत्र दिवस समारोह

Final rehearsal for Republic Day. रांची में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. इस मौके पर फाइनल रिहर्सल किया गया. इस बार परेड में कुल 16 प्लाटून शामिल होंगे.

Final rehearsal for Republic Day celebrations in Ranchi
Final rehearsal for Republic Day celebrations in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 12:33 PM IST

गणतंत्र दिवस को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

रांचीः राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बुधवार को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुल 16 प्लाटून हिस्सा लेंगे. इस बार के परेड में भारतीय सेना और ओडिशा पुलिस के भी एक एक प्लाटून हिस्सा ले रहे हैं.

एसएसपी ने किया परेड का निरीक्षणःरांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को संपन्न हो गया. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसएसपी ने परेड में शामिल सभी प्लाटून को आवश्यक निर्देश भी जारी किया, ताकि गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक बेहतरीन परेड देखने को मिले.

16 प्लाटून ले रहे हिस्साःरांची में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होना है जहां राज्यपाल झंडोतोलन करेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस के परेड में 16 प्लाटून हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें भारतीय सेना भी शामिल है. भारतीय सेना के अलावा आईटीबीपी, एसएसबी, सीआईएफ, ओडिशा पुलिस, झारखंड जगुआर, जैप 1, जैप 2, जैप 10, आईआरबी 5, रांची पुलिस (पुरुष), रांची पुलिस (महिला ), झारखंड होम गार्ड, एनसीसी (पुरुष और स्त्री)
शामिल हैं.

निकाली जाएगी मनमोहक झांकियां, उत्कृष्ट टीम होंगी पुरस्कृतःगणतंत्र दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में अलग-अलग बटालियन के द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली जाएंगी. इन झांकियों में बदलते झारखंड की तस्वीर दिखेगी. पेयजल स्वच्छता विभाग, खादी बोर्ड, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा झांकियों का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें सबसे उत्कृष्ट झांकी बनाने वाले विभाग को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

मोरहाबादी मैदान में थ्री लेयर सुरक्षाः गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह होना है. इसमें राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. मोरहाबादी मैदान स्थित समारोह स्थल और उसके आसपास इलाके में थ्री लेयर की सुरक्षा बनायी जा रही है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि समारोह स्थल में एक-एक व्यक्ति की जांच करने के बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाएगा. मोरहाबादी मैदान के हर प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग किया जाएगा. बैरिकेडिंग के पास पुलिस बल तैनात रहेंगे. प्रत्येक व्यक्ति को तैनात जवान चेक करने के बाद समारोह स्थल जाने देंगे. इसके अलावा एक दर्जन डीएसपी स्तर के अधिकारियों को भी मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा में लगाया गया है. एसएसपी ने प्रतिनियुक्त डीएसपी और थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अभी से ही लगातार मोरहाबादी मैदान और उसके आसपास इलाके में गश्त लगाएं.

ये भी पढ़ेंः

झारखंडी सिल्क की चमक से चमकेगा कर्तव्य पथ, गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार होगी झारखंड की झांकी

गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, खराब मौसम के बावजूद जवानों का उत्साह चरम पर

Last Updated : Jan 24, 2024, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details