उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की मौत, कोतवाली के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन - two side fight in Laksar

Laksar Fight between two parties लक्सर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद इतना बढ़ा की दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 2, 2024, 12:20 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 7:21 PM IST

Fight between two parties in laksar
लक्सर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट (फोटो-ईटीवी भारत)

लक्सर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट (वीडियो-ईटीवी भारत)

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया. पुलिस काफी देर घटनास्थल पर डटी रही. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोग पोस्टमार्ट के बाद शव लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. वहीं लोग हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग पर अड़े रहे. पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे.

करीब पांच घंटे तक चले हंगामे के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने के साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एसएसपी के आश्वासन पर ग्रामीण शव का दाह संस्कार करने को राजी हुए. एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई कर जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव बस स्टैंड के पास बीती रात जमीनी को लेकर विवाद हो गया.विवाद इतना बड़ा की जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चलने लगे. जिसमें एक व्यक्ति दूसरे पक्ष की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको अस्पताल पहुंचाया, लेकिन घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया एक पक्ष द्वारा मकान का लेंटर डाला गया तो दूसरे पक्ष को यह कतई बर्दाश्त नहीं हुआ. दूसरा पक्ष रात में मकान को तोड़ने के लिए पहुंच गया, मकान तोड़ने को लेकर जहां जबरदस्त विवाद हुआ. घटना में अशोक पुत्र जीवन उम्र 40 साल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-लक्सर में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल

Last Updated : Jul 2, 2024, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details