कुशीनगर :पडरौना कोतवाली इलाके के एक महाविद्यालय में शिक्षक और छात्र में मारपीट हो गई. इसमें छात्र मरणासन्न हो गया. आरोप है कि शिक्षकों ने गुटबंदी कर बाहर से लोगों को बुलाकर छात्र की पिटाई कराई. मारपीट में शिक्षक भी घायल हुआ है. उसने आरोप लगाया है कि नकल करने से रोकने पर छात्र ने अपने साथियों को बुलाकर उनकी पिटाई कर दी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल गायघाट में बद्री नारायण महाविद्यालय है. यहां परीक्षाएं चल रहीं हैं. विष्णु प्रताप महाविद्यालय सिंगहा का छात्र अभिषेक भी परीक्षा देने आया था. परीक्षा के दौरान शुक्रवार को छात्र और शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इससे छात्रों के एक गुट ने शिक्षक से मारपीट कर दी. इसमें शिक्षक घायल हो गया.
घायल शिक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि नकल से रोकने पर छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की. इस मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही थी. इस बीच शनिवार को फिर से शिक्षक गुट ने छात्र को पिटवा दिया. इससे वह घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.