हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के सिरसा में सांडों की घातक लड़ाई, दुकान पर आफत आई, देखिए वीडियो - STRAY BULLS FIGHT IN SIRSA

हरियाणा के सिरसा में दो सांड लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे जिससे दुकान में लगा कांच चकनाचूर हो गया और दुकानदार घायल हो गया.

Fighting between stray bulls in Sirsa glass gate broken shopkeeper injured CCTV surfaced
हरियाणा के सिरसा में सांडों की घातक लड़ाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 7:33 PM IST

सिरसा :हरियाणा के सिरसा में सांडों की घातक लड़ाई देखने को मिली है. यहां पर दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे जिससे दुकान का शीशा चकनाचूर हो गया और दुकानदार भी घायल हो गया.

सिरसा में सांडों की लड़ाई :नगर परिषद सिरसा को कैटल फ्री करने का अभियान चलाने के दावे तो खूब करती रहती है लेकिन सिरसा में आवारा पशुओं का आतंक कई बार देखने को मिलता है. इसी कड़ी में सिरसा के बरनाला रोड पर आवारा सांडों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है जहां रोड के ऊपर दो सांड आपस में भिड़ गए और लड़ते-लड़ते दोनों सेंड बरनाला रोड स्थित दुकान के अंदर घुस गए. सांडों की टक्कर से दुकान में लगा कांच का गेट चकनाचूर हो गया है. इसी दौरान सांडों ने दुकानदार को टक्कर मारी और वो घायल होकर ज़मीन पर जा गिरा. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दुकानदार वेदभूषण गर्ग को गंभीर चोटें आई है.

सिरसा में सांडों की लड़ाई (Etv Bharat)

सीसीटीवी में कैद हुई सांडों की लड़ाई :दुकान के संचालक वेदभूषण गर्ग के परिजनों ने प्रशासन से सिरसा को आवारा पशुओं से मुक्त करवाने का आह्वान किया है. सांडों की ये लड़ाई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जहां पर आप देख सकते हैं कि दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते दुकान में घुस गए जिससे दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है. इस मौके पर वेद भूषण गर्ग के भतीजे मनोज कुमार और पड़ोसी जीवन कुमार ने बताया कि दो सांड आपस में लड़ रहे थे और वे लड़ते-लड़ते दुकान में घुस गए जिससे उनकी स्कूटी और दुकान का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द आवारा पशुओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :महाशिवरात्रि पर आज ऐसे करिए पूजा, छप्पर फाड़कर बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा

ये भी पढ़ें :कब्ज से हैं परेशान तो इन नुस्खों को अपनाएं, इग्नोर करेंगे तो समस्या हो सकती है गंभीर

ये भी पढ़ें :हरियाणा की शादी में लहंगे पर लड़ाई, दुल्हन ने बारात लौटाई, जमकर हुई हाथापाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details