सिरसा :हरियाणा के सिरसा में सांडों की घातक लड़ाई देखने को मिली है. यहां पर दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे जिससे दुकान का शीशा चकनाचूर हो गया और दुकानदार भी घायल हो गया.
सिरसा में सांडों की लड़ाई :नगर परिषद सिरसा को कैटल फ्री करने का अभियान चलाने के दावे तो खूब करती रहती है लेकिन सिरसा में आवारा पशुओं का आतंक कई बार देखने को मिलता है. इसी कड़ी में सिरसा के बरनाला रोड पर आवारा सांडों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है जहां रोड के ऊपर दो सांड आपस में भिड़ गए और लड़ते-लड़ते दोनों सेंड बरनाला रोड स्थित दुकान के अंदर घुस गए. सांडों की टक्कर से दुकान में लगा कांच का गेट चकनाचूर हो गया है. इसी दौरान सांडों ने दुकानदार को टक्कर मारी और वो घायल होकर ज़मीन पर जा गिरा. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दुकानदार वेदभूषण गर्ग को गंभीर चोटें आई है.
सीसीटीवी में कैद हुई सांडों की लड़ाई :दुकान के संचालक वेदभूषण गर्ग के परिजनों ने प्रशासन से सिरसा को आवारा पशुओं से मुक्त करवाने का आह्वान किया है. सांडों की ये लड़ाई दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जहां पर आप देख सकते हैं कि दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते दुकान में घुस गए जिससे दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है. इस मौके पर वेद भूषण गर्ग के भतीजे मनोज कुमार और पड़ोसी जीवन कुमार ने बताया कि दो सांड आपस में लड़ रहे थे और वे लड़ते-लड़ते दुकान में घुस गए जिससे उनकी स्कूटी और दुकान का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द आवारा पशुओं के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है.