पटना:पटना के मसौढ़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जीजा और साले के बीचविवाद के बाद मारपीट हो गई. गुस्साएं जीजा ने डायल 112 को फोनकर कर दिया. नेशनल हाईवे 22 पर डायल 112 की पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो युवक पुलिस से उलझ गया. इतने में पुलिस गुस्से से लाल हो गई और लाठियां बरसाने लगी.
जीजा और साले में विवाद :दरअसल, बहनोई से विवाद के बाद नीतीश कुमार अपने बहन के घर मसौढ़ी गया और वहां अपने बहनोई से गाली-गलौज कर मारपीट की. इसके बाद बहनोई ने अपने साथियों को बुलवाकर नीतीश कुमार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान साला नीतीश कुमार नेशनल हाईवे के पास पहुंचा तो बहनोई ने डायल 112 को फोन कर दिया.
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया:बताया जाता है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नीतीश कुमार ने पुलिस से भी गाली-गलौज करने लगा. जिससे पुलिस भी गुस्सा गई और जीजा और साले को दोनों को पकड़कर धनरूआ थाने भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.