गोड्डाः झारखंड विधानसभा की चुनाव कभी भी हो सकती है. ऐसे में भाजपा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटी है. लेकिन गोड्डा भाजपा जिला कमेटी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. टिकट को लेकर वर्तमान विधायक अमित मंडल का पार्टी के अंदर ही विरोध हो रहा है. हालांकि विधायक अमित मंडल ने इसके पीछे विपक्ष का हाथ बता रहे हैं.
दरअसल, गोड्डा विधानसभा से वर्तमान में भाजपा के विधायक अमित मंडल हैं. तीन पीढ़ियों से इनका परिवार गोड्डा विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहा है. अमित मंडल के पिता रघुनन्दन मंडल और दादा सुमृत मंडल गोड्डा के विधायक रहे हैं.
महतो समाज अमित मंडल के खिलाफ
लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महतो और खेतोरी समाज से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक मंच पर आकर अपनी बिरादरी से उम्मीदवार देने की मांग कर दी है. इतना ही नहीं उनकी ओर से रविन्द्र कुमार महतो को उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है और अमित मंडल का खुलकर विरोध किया गया है.
कार्यकर्ताओं ने विधायक पर लगाए कई आरोप
इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता संजय महतो ने कहा कि अमित मंडल और उनके परिवार को हम लोग तीन पीढ़ियों से वोट दे रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा जाति विशेष को प्राथमिकता दी जाती है. विकास कार्यों में भी भेदभाव किया जाता है.
रविन्द्र कुमार महतो को उम्मीदवार बनाने की मांग
संजय महतो ने कहा कि इस बार हम लोग रविन्द्र कुमार महतो को उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं.उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि महतो या कुर्मी बिरदारी से इस बार पार्टी ने गोड्डा से उम्मीदवार नहीं उतारा तो कुर्मी समाज के सभी लोग नोटा में मत देंगे.
विरोध करने वालों का राजद से संबंधः अमित मंडल