झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ लोग गंभीर रूप से घायल - Land dispute in Dhanbad

Land dispute in Dhanbad. धनबाद में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.

Land dispute in Dhanbad
Land dispute in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 9:36 AM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित हिंदुस्तान ढाबा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से तू तू मैं मैं के बाद जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडे भी चले. घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए साहोबहियार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

घायल मोहम्मद आलम अंसारी ने बताया कि हिंदुस्तान ढाबा के बगल में हमारी जमीन पर बांस गाड़कर हिंदुस्तान ढाबा के लोगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. विरोध करने पर होटल मालिक और होटल स्टाफ ने लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और सरिया चला दिए. उन पर सरिये से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

होटल मालिक का पक्ष

वहीं होटल मालिक ने बताया कि जमीन हमारी है. हम अपनी जमीन पर काम कर रहे थे, लेकिन दूसरे पक्ष द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है. इसकी शिकायत थाना में की गयी. लेकिन पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण मामला आगे नहीं बढ़ रहा है. जमीन से जुड़े सभी कागजात मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि करीब 15-20 लोग आये और काम का विरोध करने लगे. इसमें मेरे तीन बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी के घर फायरिंग, दो राउंड गोली चलाने के बाद फरार हुए अपराधी

यह भी पढ़ें:गुमला में खूनी संघर्षः जमीन विवाद में तीन की हत्या, शिकंजे में सभी आरोपी

यह भी पढ़ें:बोकारो में जमीन विवाद में मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details