मसूरी: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. हालांकि वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से छिटपुट मारपीट और हंगामे की घटनाएं जरूर सामने आई है. ऐसा ही एक वीडियो देहरादून जिले के मसूरी से सामने आया है. मसूरी में वार्ड नंबर 6 के पोलिंग बूथ पर कुछ लोगों के बीच मारपीट हो गई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि एक पोलिंग एजेंट ने मतदाता को चैलेंज कर दिया था, जिसको लेकर दोनों के बीच में आपसी विवाद हो गया. इसके बाद दोनों मसूरी नगर पालिका परिषद कार्यालय के परिसर में पहुंच गए. वहां भी दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो बना लिया.