फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में एक परिवार को कुत्ते को रोटी डालना भारी पड़ गया. कुत्ते को रोटी डालने से नाराज पड़ोसी ने उनपर लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. पुलिस ने भी कुत्ते को रोटी डालने वाले पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
कुत्ते को रोटी देने पर विवाद: कुत्ते को रोटी खिलाने वाले पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झगड़ा पहले पड़ोसी ने शुरू किया था. इस झगड़े में उनके परिवार के दो लोगों को चोटें आई हैं. बावजूद इसके पुलिस ने उनकी शिकायत लेने से मना कर दिया और हमलावरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अब उन्हें थाने में बुला कर परेशान किया जा रहा है.
पीड़ित परिवार का पुलिस पर आरोप: पीड़ित राजेंद्र पाल ने बताया "हमारे पड़ोस में एक आवारा कुत्तिया ने बच्चों को जन्म दिया है. जो घर के बगल में खाली प्लॉट में रह रही है. वो उसे खाने के लिए रोटियां डाल देते हैं. बच्चे छोटे होने की वजह से स्वाभाविक है कि कुत्तिया आसपास के लोगों के निकलने पर उन्हें भौंकती है. इसी के चलते उनके पड़ोसी प्रमोद ने एक कुत्ते के पांव तोड़ दिए. जिसका उन्होंने विरोध किया, तो पड़ोसी प्रमोद तैश में आ गया और मेरी पत्नी को भद्दी गालियां देने लगा. जब मैंने उसका विरोध किया, तो पड़ोसी प्रमोद सरिया लेकर बाहर निकल आया और हम पर हमला कर दिया. इस हमले का उन्होंने भी जवाब दिया. जिसमें दोनों तरफ से लोगों को चोटें आई हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया था, लेकिन पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर उल्टे उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस हमारी शिकायत लेने से इंकार कर रही है."