मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड स्थित महमदपुर राजा के प्राइमरी स्कूल में एक बड़ा विवाद हुआ है. जब सफाई कर्मी को हटाने और मिड डे मील की समस्या को लेकर हेडमास्टर और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. घटना के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू किया लेकिन मामला बढ़ता चला गया.
आपस में भीड़े हेड मास्टर और ग्रामीण: ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि एनजीओ की ओर से कार्यरत गांव की ही एक महिला संजू देवी स्कूल में सफाई का काम करती है. जिसे हेडमास्टर विद्यानंद कुमार ने हटा दिया. बताया कि स्कूल में कई-कई दिनों तक एमडीएम नहीं बनता है. जब शनिवार को हेडमास्टर से पूछने के लिए ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो वो गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे.
"हेडमास्टर विद्यानंद कुमार ने गांव की ही एक महिला संजू देवी जो स्कूल में सफाई का काम करती है, उसे हटा दिया है. स्कूल में कई दिनों तक एमडीएम नहीं बनता है, जिसकों लेकर सवाल पूछने पर हेडमास्टर भड़क गये. जिसके बाद वो गर्दन में गमछा लपेटकर खींचते हुए ऑफिस में ले जाने लगे."-ग्रामीण
स्कूल के हेडमास्टर का ग्रामीणों पर आरोप: इधर हेड मास्टर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से मवेशी को स्कूल परिसर में बांध दिया जाता है. जिसका वे बराबर विरोध करते रहे हैं. चेतना सत्र के बाद वो कार्यालय में गये और अन्य शिक्षक वर्ग कक्षा में जा रहे थे, तभी दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. उन्होंने शिक्षकों से बदसलूकी की, वहीं उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण शराब के नशे में थे.