बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिड-डे-मील के सवाल पर भड़के हेडमास्टर जी! ग्रामीणों से हुई जमकर हाथापाई, VIDEO वायरल - FIGHT IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर में हेड मास्टर और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर..

FIGHT IN MUZAFFARPUR
प्राइमरी स्कूल में मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 7:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड स्थित महमदपुर राजा के प्राइमरी स्कूल में एक बड़ा विवाद हुआ है. जब सफाई कर्मी को हटाने और मिड डे मील की समस्या को लेकर हेडमास्टर और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई. घटना के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू किया लेकिन मामला बढ़ता चला गया.

आपस में भीड़े हेड मास्टर और ग्रामीण: ग्रामीण योगेंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि एनजीओ की ओर से कार्यरत गांव की ही एक महिला संजू देवी स्कूल में सफाई का काम करती है. जिसे हेडमास्टर विद्यानंद कुमार ने हटा दिया. बताया कि स्कूल में कई-कई दिनों तक एमडीएम नहीं बनता है. जब शनिवार को हेडमास्टर से पूछने के लिए ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो वो गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे.

हेडमास्टर और ग्रामीणों में मारपीट (ETV Bharat)

"हेडमास्टर विद्यानंद कुमार ने गांव की ही एक महिला संजू देवी जो स्कूल में सफाई का काम करती है, उसे हटा दिया है. स्कूल में कई दिनों तक एमडीएम नहीं बनता है, जिसकों लेकर सवाल पूछने पर हेडमास्टर भड़क गये. जिसके बाद वो गर्दन में गमछा लपेटकर खींचते हुए ऑफिस में ले जाने लगे."-ग्रामीण

स्कूल के हेडमास्टर का ग्रामीणों पर आरोप: इधर हेड मास्टर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से मवेशी को स्कूल परिसर में बांध दिया जाता है. जिसका वे बराबर विरोध करते रहे हैं. चेतना सत्र के बाद वो कार्यालय में गये और अन्य शिक्षक वर्ग कक्षा में जा रहे थे, तभी दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गये. उन्होंने शिक्षकों से बदसलूकी की, वहीं उन्होंने कहा कि कई ग्रामीण शराब के नशे में थे.

"ग्रामीण आते ही अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने लगे थे. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गये. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई."- विद्यानंद कुमार, हेडमास्टर

'स्कूल में शैक्षणिक माहौल ठीक नहीं': मामले को लेकर एचएम ने बरुराज थाना में योगेंद्र प्रसाद यादव समेत दर्जन भर ग्रामीणों के खिलाफ आवेदन दिया है. थानेदार संजीव कुमार दुबे ने बताया कि "आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."वहीं सचिव फूलमति देवी ने बताया कि एचएम की मनमानी से स्कूल में शैक्षणिक माहौल ठीक नहीं है. एमडीएम से भी बच्चे को वंचित रखा जाता है. ग्रामीणों ने भी एचएम के खिलाफ बीडीओ को आवेदन दिया है.

"एचएम की मनमानी से स्कूल में शैक्षणिक माहौल ठीक नहीं है. एमडीएम से भी बच्चे को लंबे समय से वंचित रखा जा रहा है." -फूलमति देवी, सचिव

पढ़ें-आज से बच्चों के मध्यान भोजन का आंकड़ा e-shikshakosh एप पर अपलोड, निर्देश पालन नहीं करने वाले पर होगी कार्रवाई - Bihar Education Department

ABOUT THE AUTHOR

...view details