अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में मरीज के परिजनों और रेजिडेंट डॉक्टर के बीच में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हुई है. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मारपीट करने वाले परिजनों के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक नीरज गुप्ता को शिकायत दी है. मरीज के परिजनों ने भी चिकित्सक पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है.
अस्पताल अधीक्षक नीरज गुप्ता ने बताया कि प्रेम कंवर नाम की एक महिला आईसीयू में भर्ती थी. सांस की बीमारी के कारण उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर थी. सीपीआर देने के बाद मरीज की सांसे लौटी थी. ड्यूटी पर मौजूद डॉ. अतुल राउंड पर थे और वे मरीज के पास चेकअप के लिए गए थे. इस बीच मरीज के परिजनों की डॉ. अतुल से कहासुनी हो गई. वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने मामला शांत करवा दिया. डॉ गुप्ता ने बताया कि डॉ अतुल वापस जब ड्यूटी रूम में पहुंचे, तब मरीज के परिजन भी वहां पहुंच गए और डॉ. अतुल को कमरे से बाहर बुलाया और उनसे मारपीट की. इस हमले में डॉ अतुल की आंख के पास और चेहरे पर चोट लगी है. रेजीडेंट चिकित्सकों ने घटना की जानकारी दी है. इस संबंध में थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड से भी पूछताछ की जाएगी.