राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोबाइल को लेकर मां-बेटी में झगड़ा, सिर पर चोट लगने से युवती की हुई मौत - Murder In Jaipur - MURDER IN JAIPUR

जयपुर के बिंदायका थाना इलाके में मोबाइल फोन को लेकर मां-बेटी के बीच झगड़ा हो गया. इस झगड़े में भारी वस्तु से चोट लगने पर बेटी की मौत हो गई, जबकि मां घायल हो गई. थाने में हत्या का मामला दर्ज दर्ज हुआ है.

MURDER IN JAIPUR
मोबाइल को लेकर मां-बेटी में झगड़ा (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 12:21 PM IST

मोबाइल को लेकर मां-बेटी में झगड़ा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.राजधानी के बिंदायका थाना इलाके में मोबाइल फोन को लेकर मां बेटी के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में भारी वस्तु से चोट लगने पर बेटी की मौत हो गई. झगड़े में मां भी लहूलुहान हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है. वहीं मृतक युवती का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतका की पहचान निकिता के रूप में हुई है. घटना बिंदायका का थाना इलाके के मुंडियारामसर गांव की है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बिंदायका थाना अधिकारी भजनलाल के मुताबिक सोमवार को बिंदायका थाना इलाके के मुंडियारामसर गांव में एक निर्माणाधीन मकान में लहूलुहान हालत में युवती व उसकी मां पड़ी हुई मिली. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया. वहीं महिला का इलाज जारी है. युवती की पहचान निकिता के रूप में हुई है. पारिवारिक झगड़े में युवती की जान गई है. सोमवार सुबह से ही परिवार में झगड़ा चल रहा था. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि युवती फोन पर लगातार बात करती रहती थी. फोन पर बात करने को लेकर मां-बेटी के बीच में झगड़ा हुआ था. बेटी को फोन पर बातचीत के लिए मां रोक-टोक कर रही थी. इसी बात को लेकर झगड़ा ज्यादा बढ़ गया. झगड़े में मां ने भारी वस्तु से बेटी पर हमला कर दिया. बेटी ने भी मां के ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान बेटी के चोट लगने से मौत हो गई. वहीं मां घायल हो गई. इसके बाद हत्या की वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. मृतक की मां से पूछताछ में उसने बताया कि बेटी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन गले पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया है. बिल्डिंग में युवती के शव के पास एक साड़ी भी बरामद हुई है. साथ ही खून भी पड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़ें-दौसा के NH 21 पर मिला सिर कुचला शव, युवक की हत्या या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Dead body Found On NH 21

पुलिस के मुताबिक आज मंगलवार को मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस की तरफ से हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. मृतक युवती निकिता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी. सोमवार को निकिता का मोबाइल मां ने छुपा दिया था. इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और फिर झगड़ा हो गया. झगड़े में चोट लगने से निकिता घायल होकर बेहोश हो गई. बेहोश होने पर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वही मां को भी चोटे लगी है. बेटी के बेहोश होने पर मां ने एंबुलेंस को सूचना दी थी. एंबुलेंस स्टाफ की ओर से पुलिस को सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details