खूंटी : अवैध बालू उठाव और आपसी वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के मुरुचकेल रेलवे फाटक के पास दो गुटों में भिड़ंत हो गई, जिससे हाइवा के दो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. चालकों की लिखित शिकायत पर जरियागढ़ थाने में बालू कारोबारी श्रवण गोप, अवैध बालू उत्खननकर्ता प्रेमनाथ साहू, उत्तम साहू, रितेश, भोला समेत कई अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बक्सापुर स्थित कारो नदी से अवैध बालू उठाव को लेकर श्रवण साहू और रांची के अभिषेक साहू उर्फ चिंटू और इमरोज के साथ मारपीट की घटना हुई. मारपीट की सूचना मिलने पर जरियागढ़ पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. दोनों गुटों के बीच मारपीट के बाद श्रवण साहू और अभिषेक उर्फ चिंटू अपने सभी गुटों के साथ वहां से चले गए. लेकिन श्रवण साहू और उसके गुट को सूचना मिल गई कि चिंटू और उसके गुट का हाइवा बालू लोड करने इस क्षेत्र में आया है.
इसके बाद उन्होंने मुरुचकेल रेलवे क्रॉसिंग के पास दो ट्रकों को रोककर उनके चालकों की पिटाई शुरू कर दी. इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन भीड़ उन्हें पीटती रही. यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई, लेकिन पुलिस ने काफी देर बाद चालकों को उनके चंगुल से छुड़ाया. थाना प्रभारी ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके सामने ही मारपीट की घटना हुई है.
मारपीट की घटना के दूसरे दिन बुधवार को गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के गुरुगांव निवासी दिवस बड़ाईक और भरनो थाना क्षेत्र के डुंगो घासी टोली गांव निवासी विकास उरांव दोनों ट्रक चालक ने जरियागढ़ थाना में आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने कहा है कि मंगलवार को वे कामडारा से अपने ट्रक लेकर जरियागढ़ के मुरुचकेल रेलवे पुल के पास पहुंचे थे, जहां दोनों ट्रकों पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो, बोलेरो, थार और एक किआ कार में सवार लोगों ने हमला कर दिया.
उक्त वाहन पर 12 से 15 लोग सवार होकर आये थे, जिसमें श्रवण साहू, प्रेम नाथ, उत्तम साहू, रितेश, भोला व उनके गुट के लोग शामिल थे. इन लोगों ने हाइवा चालकों को वाहन से बाहर खींचकर लाठी-डंडे से पीटा. हाइवा पर भी पत्थर से हमला किया. बेरहमी से पिटाई करने के बाद श्रवण के गुट के लोग दोनों चालकों को जान से मारने के लिए स्कॉर्पियो में ले जाने लगे. इसी बीच सूचना पर जरियागढ़ पुलिस पहुंची तो उक्त लोग हाइवा चालकों को वाहन से उतारकर भाग गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवा चालकों को तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कर्रा भेजा.