पटना: बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवास ने पांचवे चरण के मतदान की समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि 55.85 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है. शाम 6:00 के बाद भी मतदान के लिए लोक कतार में खड़े हैं और मतदान कर रहे हैं. वास्तविक मतदान प्रतिशत मंगलवार तक प्राप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के दो मतदान केंद्र, गायाघाट विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 140 और औराई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 13 पर वोट बहिष्कार हुआ. विकास कार्य नहीं होने के आप को लेकर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया और वरीय पदाधिकारी के लाभ समझने के बावजूद मतदाताओं ने मतदान नहीं किया.
बिहार में पांचवें चरण के पांच सीटों पर 55.85% हुआ मतदान, मुजफ्फरपुर में दो बूथों पर हुआ वोट बहिष्कार - Fifth Phase Lok Sabha election 2024 - FIFTH PHASE LOK SABHA ELECTION 2024
पांचवे चरण में लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में एक बार फिर 2019 के मुकाबले कम मत डाले गए हैं. इसलिए सभी प्रत्याशी टेंशन में दिख रहे हैं. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरा ब्योरा दिया है. पढ़ें पूरी खबर-
Published : May 20, 2024, 7:42 PM IST
बिहार में 55.85 फीसदी मतदान : बिहार में मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. यहां पर 58.10%, सीतामढ़ी में 57.55 प्रतिशत, चिराग जिस सीट पर चुनाव लड़े उस हाजीपुर में 56.84 फीसदी मतदान हुआ. जबकि रूडी और रोहिणी के संसदीय क्षेत्र में 54.5 फीसदी ही मतदान हुआ. मधुबनी में सबसे कम 52.20 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल औसत मतदान 55.85 फीसदी मतदान पांचवें चरण की पांच लोकसभा सीटों पर हुआ है. साल 2019 के मुकाबले इस बार 1.22 फीसदी कम मतदान प्रतिशत हुआ है. कम मतदान होने से सभी प्रत्याशी टेंशन में हैं.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में पांचवें चरण का मतदान संपन्न, 55.85 प्रतिशत वोटरों ने प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला EVM में किया कैद - Voting In Bihar
- छपरा में बूथ कैप्चरिंग का आरोप, BJP प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने चुनाव आयोग से की शिकायत - CHAPRA BOOTH CAPTURING
- 'उम्मीदों का दामन न छोड़ेंगे हम, वोट देकर दिखाएंगे अपना दम', कहीं नाव तो कहीं चचरी के सहारे मतदान करने पहुंचे लोग - VOTING IN MUZAFFARPUR