उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्वॉयफ्रेंड से बात कर रही थी बेटी, पिता ने देखा तो गला दबाकर मार डाला - father murdered daughter - FATHER MURDERED DAUGHTER

बेटी को फोन पर ब्वॉयफ्रेंड से बात करते देख पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पिता ने पहले बेटी के सिर पर डंडा मारा, जब वह गिर गई तो उसका गला दबा दिया.

पिता ने बेटी को मार डाला.
पिता ने बेटी को मार डाला. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 8:34 PM IST


फतेहपुर :बेटी को फोन पर ब्वॉयफ्रेंड से बात करते देख पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया. पिता ने पहले बेटी के सिर पर डंडा मारा, जब वह गिर गई तो उसका गला दबा दिया. 18 मई की इस घटना का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने किया है.

पिता ने बेटी को मार डाला. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

18 मई को जहानाबाद थाना क्षेत्र में सहिमलपुर गांव के पास रिंद नदी किनारे 26 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. युवती संपत्ति के पिता रामबहादुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव की एक महिला और अपने दामाद पर हत्या करने की आशंका जाहिर की थी. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया.

एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना जहानाबाद पुलिस, इंटेलिजेंस विंग व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या के मामले का खुलासा किया है. छानबीन में सामने आया है कि शादी के बाद युवती ने ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न को लेकर मुकदमा दर्ज किया था. युवती का पिता रामबहादुर उसकी दूसरी शादी हमीरपुर में करना चाहता था. हालांकि उसे यह नहीं पता था कि युवती किसी से बात करती है. घटना वाले दिन रामबहादुर ने बेटी को ब्वॉयफ्रेंड से बात करते देख लिया. इसके बाद ही वह आपा खो बैठा.

पुलिस के मुताबिक रामबहादुर ने बेटी के सिर पर पीछे से डंडा मारा, जब वह गिर गई तो उसका गला दबा दिया. इसके बाद बेटी के शव को रिंद नदी किनारे फेंक दिया. पुलिस की छानबीन में घटना का खुलासा हो गया. इसके साथ ही दो निर्दोष लोग भी बच गए. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :दो सहेलियों की लव स्टोरी; निजी पलों की फोटो-वीडियो वायरल होने पर परिजनों ने काटा बवाल, थाने तक पहुंचा मामला - Agra Woman Love With Girl

यह भी पढ़ें :दर्दनाक हादसा; बेकाबू कार की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत - Tragic Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details