उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी की महिला दरोगा 10000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार, दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित पक्ष से की थी डिमांड - Lady inspector arrested - LADY INSPECTOR ARRESTED

घूस और वसूली के मामलों के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों काफी चर्चा में है. लंका थाने में तैनात महिला दरोगा 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ी गई है.

वाराणसी की महिला दरोगा 10000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार
वाराणसी की महिला दरोगा 10000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 4:00 PM IST

वाराणसी :घूस और वसूली के मामलों के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों काफी चर्चा में है. कुछ दिन पहले ही 24 जुलाई को बलिया में ट्रकों से वसूली कर रहे करीब नरही के थानेदार, चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी. इसमें थानेदार की गिरफ्तार भी हुई. इससे पहले भी रिश्वत लेते कई पुलिस अफसर पकड़े जा चुके हैं. अब ताजा मामला वाराणसी का है. जहां लंका थाने में तैनात महिला दरोगा 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ी गईं.

महिला दरोगा अनोभा तिवारी वर्ष 2019 बैच की हैं. उन्हें मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी. एंटी करप्शन के पास शिकायत की गई थी कि दहेज उत्पीड़न के एक मामले में जांच के दौरान उन्होंने परिवार वालों से 10000 रुपये की मांग की थी. इस पर पीड़ितों ने सूचना एंटी करप्शन को दी. इसके बाद एंटी करप्शन ने महिला दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. बुधवार को पैसा देना तय हुआ. पीड़ित पक्ष घूस की रकम देने पहुंचा, इसी दौरान टीम ने महिला दरोगा को पकड़ लिया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पकड़ी गई सब इंस्पेक्टर चिल्ला-चिल्ला के कहने लगी उसे फंसाया गया है.

यह भी पढ़ें : बलिया ट्रक वसूली मामले में फरार थानेदार पन्नेलाल ने गोरखपुर में किया सरेंडर, SOG ने घर से किया गिरफ्तार - ballia truck recovery case

इससे पहले बलिया में बड़ी कार्रवाई :इससे पहले 24 जुलाई की रात ही बलिया में बिहार बार्डर पर नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई की गई थी. ADG और DIG की रेड के बाद कुल 18 लोग गिरफ्तार किए गए थे. इसमें शासन ने एसपी बलिया देव रंजन वर्मा को हटा दिया था. साथ ही एडिशनल एसपी का भी तबादला कर दिया गया. इसी के साथ सीओ को सस्पेंड किया गया है. सीएम योगी ने सीओ, SHO नरही और चौकी प्रभारी काेरंटाडीह की सम्पत्ति के जांच के भी निर्देश दिए. इस मामले में SHO नरही पन्नेलाला मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हो गया था. गोरखपुर से उसकी गिरफ्तारी की गई.

यह भी पढ़ें : हरदोई के नए SP की कार्रवाई; घूस मांगने के आरोप में दरोगा व सिपाही निलंबित, कांस्टेबल गिरफ्तार, SI फरार - HARDOI BRIBERY CASE

हरदोई में दरोगा और सिपाही पर कार्रवाई: वहीं 20 जुलाई को ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घूस मांगने के आरोप में दरोगा व सिपाही को निलंबित कर दिया. एसआई व सिपाही का घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. पुलिसकर्मियों पर सुलह करवाने के नाम पर 12 हजार की घूस मांगने का आरोप लगा था. इसमें हेड कांस्टेबल विश्वजीत सिंह व उप निरीक्षक हृदय राम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है. विश्वजीत को गिरफ्तार भी किया गया.

बरेली में रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार :इस घटना के एक दिन पहले ही बरेली मेंभ्रष्टाचार निवारण की टीम ने सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करगैना चौकी चार्ज धर्मेंद्र देशवाल को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए चौकी के अंदर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जानलेवा हमले के मामले में नाम दर्ज आरोपी का नाम निकालना और धाराएं हल्की करने के मामले में चौकी चार्ज पर 1,00,000 रुपये मांगने का आरोप लगा था.

यह भी पढ़ें : एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये घूस लेते चौकी इंचार्ज को रंगे हाथ पकड़ा, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details