लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी रवाना होगी. वैसे तो ये मालगाड़ी सामान्य ही होगी लेकिन इसके क्रू विशेष होंगे. इस मालगाड़ी का पूरा क्रू महिलाओं का होगा. इसमें पायलट से लेकर ट्रेन मैनेजर तक महिलाएं होंगी.
इतना ही नहीं इस मालगाड़ी को हरी झंडी भी महिला अधिकारी ही दिखाएंगी. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि ऐशबाग से जाने वाली ट्रेन की पूरी कमान आधी आबादी के हाथ में होगी. ऐशबाग से चलकर यह मालगाड़ी गोंडा तक जाएगी.
इसका स्वागत बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर भी किया जाएगा, जहां पर पूर्वोत्तर रेलवे की वीमन वेलफेयर आर्गनाइजेशन की प्रेसीडेंट रूबी राय मौजूद रहेंगी. इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार समेत सभी अफसर मौजूद रहेंगे.
महिला दिवस के मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे हर जोन में कुछ विशेष कर रहा है. इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे के सबसे बड़े जंक्शन गोरखपुर में शुक्रवार को आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) की कमान सिर्फ महिलाएं सभांलेंगी. उस दिन चलने वाली सभी 175 ट्रेनें इन्हीं महिलाओं के हाथों में रहेंगी.