मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और तेंदुए की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट आई मादा तेंदुआ - Female leopard dies in Panna - FEMALE LEOPARD DIES IN PANNA

पन्ना जिले के पन्ना-कटनी मार्ग पर शनिवार सुबह एक मादा तेंदुए का शव मिला है. बताया गया कि मादा तेंदुए की मौत अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई है. पिछले दिनों शिकारी के जाल में फंसने से एक तेंदुए की मौत हो गई थी.

female leopard dies in panna
पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मौत का सिलसिला जारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 10:56 AM IST

पन्ना।मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पन्ना-कटनी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मादा तेंदुए की मौत हो गई है. शनिवार सुबह तेंदुए के शव को सड़क किनारे राहगीरों ने देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी. खबर लगते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया है. देर रात जंगली जानवरों के हाईवे पर आ जाने से ऐसे हादसे बढ़ने लगे हैं.

चीतल का शिकार कर रोड क्रॉस कर रही थी मादा तेंदुआ

वन विभाग के मुताबिक वन परिक्षेत्र पवई में मादा तेंदुआ नजदीकी नाले में शिकार करने निकली थी. यहां नर चीतल का शिकार करने के बाद वह उसे लेकर रोड क्रॉस कर रही थी, तभी तड़के किसी अज्ञात वाहन से टकराकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृत मादा तेंदुए से 10 फीट की दूरी पर ही मृत चीतल पड़ा था, जिसके गले में तेंदुए के दांत के निशान मिले हैं, जिससे वन विभाग को पूरा घटनाक्रम समझ आया.

अज्ञात वाहन का लगाया जा रहा है पता

वन कर्मियों ने आसपास के इलाके की तलाशी ली और लगभग 100 मीटर दूर पर ही एक जलाशय में तेंदुए द्वारा किए गए शिकार के निशान भी मिले हैं. वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे अज्ञात वाहन का पता निकाला जा सके.

ये भी पढ़ें:

पन्ना में सनसनीखेज मामला, दो माह पहले हुई थी हत्या, पुलिस ने कब्र से बाहर निकलवाई लाश

पन्ना के हीरे की खदानों में पुराकालीन बृहस्पति कुंड, ASI बताएगा किस युग में और कैसे बना रहस्यमयी कुंड

पन्ना जिले के पवई के जंगल में शिकारियों के लगाए फंदे में फंसा तेंदुआ, तड़प-तड़पकर मौत

किया गया मादा तेंदुए व चीतल का पोस्टमार्टम

पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा मादा तेंदुए व चीतल का पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद दाह संस्कार किया गया. मौके पर वन मंडलाधिकारी दक्षिण पन्ना, उप वन मंडलाधिकारी पवई, परिक्षेत्र अधिकारी पवई और अन्य वन अमला उपस्थित रहा. पवई वन परिक्षेत्र में एक माह के अंतराल में दूसरे तेंदुए की मौत है. कुछ दिन पूर्व पवई रेंज की पिपरिया दोन बीट में शिकारी के फंदे में फंसने से तेंदुए की लटक कर मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details