पन्ना।मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पन्ना-कटनी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मादा तेंदुए की मौत हो गई है. शनिवार सुबह तेंदुए के शव को सड़क किनारे राहगीरों ने देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी. खबर लगते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया है. देर रात जंगली जानवरों के हाईवे पर आ जाने से ऐसे हादसे बढ़ने लगे हैं.
चीतल का शिकार कर रोड क्रॉस कर रही थी मादा तेंदुआ
वन विभाग के मुताबिक वन परिक्षेत्र पवई में मादा तेंदुआ नजदीकी नाले में शिकार करने निकली थी. यहां नर चीतल का शिकार करने के बाद वह उसे लेकर रोड क्रॉस कर रही थी, तभी तड़के किसी अज्ञात वाहन से टकराकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृत मादा तेंदुए से 10 फीट की दूरी पर ही मृत चीतल पड़ा था, जिसके गले में तेंदुए के दांत के निशान मिले हैं, जिससे वन विभाग को पूरा घटनाक्रम समझ आया.
अज्ञात वाहन का लगाया जा रहा है पता
वन कर्मियों ने आसपास के इलाके की तलाशी ली और लगभग 100 मीटर दूर पर ही एक जलाशय में तेंदुए द्वारा किए गए शिकार के निशान भी मिले हैं. वन विभाग ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है. मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे अज्ञात वाहन का पता निकाला जा सके.