वैशाली : बिहार के वैशाली में निगरानी विभाग का एक्शन हुआ है. हाजीपुर से एक महिला दारोगा को रिश्वत लेते हुए निगरानी ने गिरफ्तार किया है. 10000 रुपये नकद रिश्वत के साथ निगरानी विभाग ने दबोचा है. गिरफ्तार दारोगा का नाम पूनम कुमारी है. विशेष निगरानी की यह कार्रवाई DSP उमेश रजक के नेतृत्व में हुई.
हाजीपुर में महिला दारोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार :बताया गया कि, हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र में आरोपी दारोगा किराए के मकान पर रहती थी. जहां अचानक ही निगरानी ने छापा मारा और गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई. निगरानी की टीम पटना से आई थी और आरोपी दारोगा पूनम कुमारी को रंगे हाथ दबोच लिया.
केमिकल लगे नोट लेते ही दबोची गयीं :बताया गया कि एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार महिला दारोगा द्वारा ₹10000 रिश्वत की मांग की गई थी. जिससे रिश्वत मांगी गई थी उस पीड़ित पक्ष ने ही निगरानी को सूचना दी थी. जिसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा दारोगा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था. पूनम कुमारी की गिरफ्तारी तब की गई जब खास केमिकल लगे नोट पीड़ित पक्ष ने पूनम कुमारी के हवाले किया था. इसके बाद निगरानी की टीम ने आरोपी महिला दारोगा को दबोच लिया और अपने साथ ले गई.
किचेन से हुईं गिरफ्तार : जानकारी के अनुसार, जिस समय पूनम कुमारी को गिरफ्तार किया गया वह अपने किराए के मकान में खाना बना रही थी. किचन से उसे गिरफ्तार किया गया. बता दे पूनम कुमारी हाजीपुर नगर थाना में बीते कुछ दिनों से पदस्थापित थी.
क्या था मामला? : मामले को लेकर पीड़ित सूचक पंकज कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेरी गाड़ी महुआ से रिजर्व करके तुर्की गयी थी. तुर्की से एक शव को लेकर कोहरा घाट पहुंची थी. जहां पर पंकज होटल के पास गाड़ी खड़ी कर सभी दाह संस्कार करने गए थे. वहां से लौटने के बाद छत पर लगभग 6 से 8 लोग थे, जो हंसी मजाक कर रहे थे. इसी बीच पानी फेंकने से करंट आ गया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.