फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में 17 नंबर चुंगी डबुआ के पास रहने वाली एक महिला कर्मचारी ने कंपनी में आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका का नाम रजनी देवी (38) बताया गया है, जो एक कंपनी में काम करती थी. परिवार का आरोप है कि कंपनी मालिक ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया और महिला को नौकरी से निकालने की धमकियां दी जा रही थी जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया.
महिला के परिजनों का आरोप :मृतक रजनी देवी के पति राजू के अनुसार, उनकी पत्नी पिछले एक महीने से काफी ज्यादा मानसिक तनाव में थीं. 2019 में कंपनी में काम के दौरान रजनी देवी का एक हाथ कंपनी की मशीन में आकर ख़राब हो गया था. इसके बाद कंपनी मालिक ने वादा किया था कि उन्हें कंपनी में ही दूसरी जिम्मेदारी दी जाएगी. वादे के तहत रजनी को चाय-पानी का काम दिया गया. उसके बाद से रजनी अभी तक उसी कंपनी में थी. लेकिन कंपनी का मालिक उन्हें पिछले एक महीने से निकालने की बात कह रहा था जिससे वो बेहद परेशान थीं
महिला ने कंपनी में किया सुसाइड :आज सुबह रजनी देवी घर से सामान्य स्थिति में कंपनी के लिए निकलीं. कंपनी में पहुंचने के बाद उन्होंने वहीं पर आत्मघाती कदम उठा लिया. उनकी तबीयत बिगड़ने पर कंपनी ने उन्हें इलाज के लिए ESIC मेडिकल कॉलेज अस्पताल तीन नंबर में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान दोपहर 1 बजे उनकी मौत हो गई. मृतका की बेटी तनु ने बताया कि कंपनी मालिक ने उनकी मां को लगातार नौकरी से निकालने की धमकी दी, जिससे वो मानसिक रूप से टूट गईं. परिवार का कहना है कि कंपनी मालिक ने हादसे के समय किए गए वादों को पूरा नहीं किया और उनकी मां को मानसिक प्रताड़ना दी. तनु ने बताया कि उनकी मां बार-बार कंपनी मालिक से नौकरी ना छीनने की गुहार लगाती थीं, लेकिन कंपनी की ओर से कोई मदद नहीं मिली. परिवार ने आरोप लगाया कि कंपनी मालिक के उत्पीड़न के कारण ही रजनी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया और कंपनी मालिक पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस ने शिकायत की दर्ज :वहीं महिला के परिजनों के आरोपों पर फिलहाल कंपनी का पक्ष सामने नहीं आया है. इस बीच डबुआ थाने के प्रभारी मंजीत ने कहा है कि पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कर ली गई है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है, और जांच के पूरे हो जाने के बाद ही आरोपों का सत्य सामने आ सकेगा.