गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र स्थित लोहरपट्टी गांव से महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग 4 करोड़ से अधिक के साइबर फ्रॉड मामले में एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए महिला अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर महाराष्ट्र चली गई. गिरफ्तार महिला के खिलाफ पुणे के साइबर थाना में चार करोड़ छह लाख रुपए फ्रॉड करने का मामला दर्ज है.
"महाराष्ट्र के पुणे में 4 करोड़ 6 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड करने के आरोप में महिला अभियुक्त सानिया ऊर्फ गुड़िया सिद्धिकी को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया."- धीरज कुमार, थानाध्यक्ष
ट्रेन से कूदकर हो गयी थी फरार: साइबर फ्रॉड महिला अभियुक्त का नाम सानिया ऊर्फ गुड़िया सिद्धिकी बताया गया. बताया जाता है कि उसने एक कंसल्टेंट कंपनी से फ्रॉड कर उनके बैंक अकाउंट से चार करोड़ छह लाख रुपये लेकर फरार हो गयी थी. पुणे के साइबर थाने में कंपनी के जीएम सागर जयंतीलाल बोरा ने एफआइआर दर्ज करायी थी. महाराष्ट्र पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए 21 फरवरी 2024 को हरियाणा के फरीदाबाद से सानियो को गिरफ्तार किया था. पुणे ले जाने के दौरान ट्रेन से कूदकर फरार हो गयी थी.