बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में ठगी..बिहार से साइबर फ्रॉड महिला की गिरफ्तारी, 4.6 करोड़ का लगा चुकी है चूना - CYBER THUG ARRESTED IN GOPALGANJ

महाराष्ट्र पुलिस ने गोपालगंज पुलिस के सहयोग से चार करोड़ छह लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

cyber thug
साइबर ठग गिरफ्तार.(सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र स्थित लोहरपट्टी गांव से महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग 4 करोड़ से अधिक के साइबर फ्रॉड मामले में एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए महिला अभियुक्त को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर महाराष्ट्र चली गई. गिरफ्तार महिला के खिलाफ पुणे के साइबर थाना में चार करोड़ छह लाख रुपए फ्रॉड करने का मामला दर्ज है.

"महाराष्ट्र के पुणे में 4 करोड़ 6 लाख रुपए के साइबर फ्रॉड करने के आरोप में महिला अभियुक्त सानिया ऊर्फ गुड़िया सिद्धिकी को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ के बाद महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया."- धीरज कुमार, थानाध्यक्ष

ट्रेन से कूदकर हो गयी थी फरार: साइबर फ्रॉड महिला अभियुक्त का नाम सानिया ऊर्फ गुड़िया सिद्धिकी बताया गया. बताया जाता है कि उसने एक कंसल्टेंट कंपनी से फ्रॉड कर उनके बैंक अकाउंट से चार करोड़ छह लाख रुपये लेकर फरार हो गयी थी. पुणे के साइबर थाने में कंपनी के जीएम सागर जयंतीलाल बोरा ने एफआइआर दर्ज करायी थी. महाराष्ट्र पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए 21 फरवरी 2024 को हरियाणा के फरीदाबाद से सानियो को गिरफ्तार किया था. पुणे ले जाने के दौरान ट्रेन से कूदकर फरार हो गयी थी.

कड़ी सुरक्षा में महाराष्ट्र ले जा रही पुलिसः पुलिस कस्टडी में ट्रेन से फरार होने के बाद उसने गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी में आकर शरण ली थी. महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि साइबर फ्रॉड शातिर है. ट्रेन से हथकड़ी सरकाकर फरार हो गयी थी. इस मामले में एक महिला कांस्टेबल और चार पुरुष कांस्टेबल समेत एक ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला सानिया को इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है.

गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाशः पुलिस के मुताबिक सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया सिद्धिकी ने सीवान के नुरुहाता में शादी की थी. पति से तलाक होने के बाद साइबर फ्रॉड के धंधे में सक्रिय हो गयी. महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर गोपालगंज पुलिस, सानिया उर्फ गुड़िया उर्फ सोफिया के गिरोह में शामिल अन्य साइबर फ्रॉड की तलाश में जुट गयी है. इनकी पहचान करने के साथ ही गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंःगोपालगंज में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 24 ATM कार्ड के साथ तीन गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंःबिहार में बैठे-बैठे साउथ के लोगों को लगा रहा था 'हल्दी'...कैमूर में 18 साइबर ठग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details