रोहतास: बिहार के रोहतास में अनुसूचित जाति जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय, चलनिया में खाना बनाने के दौरान एक महिला रसोइया की सांप के डसने से मौत हो गई. मृतका का नाम संगीता देवी था. दरिगांव थाना के कोटा गांव की रहने वाली थी. आज दिन में जब वह छात्राओं के लिए खाना बना रही थी, इस दौरान किचन में घुसकर एक जहरीले सांप ने संगीता देवी को डस लिया.
"रामेश्वर गंज चलनिया स्थित आवासीय विद्यालय में सांप के डसने से एक महिला रसोइया की मौत का मामला सामने आया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्यवाही की जाएगी."- संजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर
घटना का विवरणःरोज की तरह संगीता देवी किचन में छात्राओं के लिए खाना बना रही थीं. उसी समय एक जहरीला सांप किचन में घुस आया और संगीता देवी को डस लिया. घटना के तुरंत बाद, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के बीच दहशत का माहौल है. छात्राएं भयभीत हैं और कई ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.