गया : बिहार के गया में डायल 112 में पोस्टेड महिला एएसआई की मौत हो गई है. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सूचना मिली थी, कि कोतवाली थाना के डायल 112 में पोस्टेड मंजुला सिंह नूर कॉलोनी में रहती है और सोमवार की रात से वह किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो कुर्सी पर महिला एएसआई मृत पाई गई.
गया में महिला ASI की संदिग्ध मौत :जानकारी के अनुसार, एएसआई मंजुला सिंह सोमवार की रात से वह अपने किसी रिश्तेदार का फोन रिसीव नहीं कर रही थी. जिसे लेकर परिवार वाले काफी आशंका में थे. इसकी सूचना परिवार वालों ने सिविल लाइन थाना को दी. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम नूर कॉलोनी में पहुंची, जहां महिला एएसआई का आवास था.
दरवाजा तोड़कर किया अंदर प्रवेश :मौके पर पुलिस पहुंची तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा को तोड़कर पुलिस अंदर गई तो महिला एएसआई मंजुला सिंह को मृत पाया. घटना की जानकारी होते ही गया एसएसपी आशीष भारती ने तुरंत सिटी एसपी गया को घटना स्थल पर भेजा. गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
हार्ट अटैक से मौत की आशंका : प्रारंभिक जांच में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने पाया है, कि एएसआई मंजुला सिंह की मौत हृदयाघात के कारण हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. वहीं श्रद्धांजलि और शोक सलामी देने के लिए महिला एएसआई के पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र गया लाया जा रहा है.