उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिश्ते फिर हुए शर्मसार, पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर में एक पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगा है. मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Rudrapur minor girl rape case
पिता पर बेटी से दुष्कर्म का लगा आरोप (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

रुद्रपुर:जिले के कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक नाबालिग ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. वहीं मामले के बाद आरोपी पिता फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म:पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसकी 11 वर्षीय बेटी के साथ उसके पति द्वारा कई बार दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई. 26 अक्टूबर को नाबालिग ने अपनी मां को आपबीती बताई, घटना को सुन मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद मां ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज:पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है. मामला सामने आने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. एसपी सिटी मनोज कत्यालने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कहा कि मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक द्वारा की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें-युवक नाबालिग पर बना रहा था शादी करने का दबाव, मना करने पर किया रेप, अब जेल में कटेगी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details