सीसीटीवी में कैद सबूत (VIDEO Credit ETV BHARAT) मेरठ: मेरठ के सरधना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता खुद अपनी 2 साल की बेटी के लिए जल्लाद बन गया, आरोपी पिता ने अपनी बच्चे की रात के अंधेरे में गंगनहर में फेंक दिया. लोगों ने बच्ची के साथ पिता को नहर की तरफ जाते देखा था, लेकिन वापस जब वह अकेले लौटा तो लोगों ने उसे पकड़कर पूछताछ की. पहले तो उसने गोलमोल जवाब दिया, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि बेटी को मारने के लिए नहर में फेंक दिया है. गोताखोर फौरन बच्ची की तलाश में जुट गए. लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
पिता ने मासूम बेटी को नहर में फेंका (Photo Credit ETV BHARAT) सरधना थाना इलाके के मंढीयाई गांव का रहने वाला सुल्लू मजदूरी करता है. उसके 4 बच्चे थे. 3 बेटियां और एक बेटा. 2 बेटियों की पहले ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो चुकी है. एक बेटा और एक दो साल की बेटी बची थी. सुल्लू अपनी बेटी को लेकर रात में करीब 10 बजे गंगनहर आया था. उसने बेटी को नहर में फेंक दिया. उसके बाद भागने लगा.
बच्ची की तलाश जारी (Photo Credit ETV BHARAT) लोगों ने उसे बच्ची के साथ नहर की ओर जाते हुए देखा था. लोगों ने उससे रात में बच्ची के साथ नहर जाने का कारण पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगा. लोगों ने जब उससे पूछा कि, बच्ची कहां है तो वह सकपका गया. उसने बताया कि बच्चों का पालन पोषण नहीं कर पा रहा था, इसलिए बेटी को नहर में फेंक दिया है. उसके बाद लोगों को चकमा देकर भाग गया.
लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी उससे पहले ही फरार हो चुका था. उसने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया. पुलिस ने रातभर उसकी तलाश की. सुबह 6 बजे पुलिस ने उसे भागते हुए पकड़ा है. इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि, आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है. पिता ने ही बच्ची को गंगनहर में फेंका है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :वकील को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला, छोटा भाई और पिता गिरफ्तार