हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में ताऊ के बेटे ने पिता-पुत्र की तोड़ी टांगें. चचेरे भाइयों ने बरसाए डंडे, जानें क्या है वजह - Father Son Beaten in Panipat - FATHER SON BEATEN IN PANIPAT

Father Son Beaten in Panipat: हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार सुबह सब्जी मंडी जा रहे पिता-पुत्र पर बाइक सवार चचेरे भाइयों ने हमला कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाए. इतना ही नहीं धारदार हथियार से पैर पर वार किया और जेब में रखा मोबाइल भी कट गया.

Father Son Beaten in Panipat
पानीपत में ताऊ के बेटे ने पिता-पुत्र की तोड़ी टांगें

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 7:30 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में निमबरी गांव में जमीनी विवाद के चलते ताऊ के बेटों ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया. हमले में हथियारबंद ताऊ के बेटों ने दोनों पिता-पुत्र की टांगे तोड़ दी. इतना ही नहीं धारदार हथियार से दोनों की टांगों पर वार किए गए और मोबाइल को भी धारदार हथियार से काट दिया. दोनों पिता और पुत्र बाइक पर सवार होकर सब्जियां बेचने के लिए सब्जी मंडी जा रहे थे. मॉर्निंग वॉक पर निकली एक युवती ने अपने मोबाइल से इस पूरी घटना को कैद कर लिया. फिलहाल दोनों पिता पुत्र को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.

पिता-पुत्र पर अचानक किया हमला: पुलिस को दी गई शिकायत में निमबरी निवासी क्रांति ने बताया कि शुक्रवार सुबह अपने सब्जियों को लेकर मंडी में बेचने के लिए जा रहा था. उसका नाबालिक 14 वर्षीय बेटा हर्ष भी उसके साथ था. जब वह पानीपत के सेक्टर 24 के पास पहुंचे तो अचानक पास से गुजरती हुई बाइक सवार ने उनके हेलमेट पर डंडा मारा जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई.

धारदार हथियार से हमला: बाइक गिरते ही अचानक वहां उसके ताऊ सुल्तान के लड़के गोविंदा, चांद और विकास आ धमके. तीनों ही लाठी-डंडो, धारदार हथियारों से लैस थे. नीचे गिरने के बाद तीनों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला किया. इनके साथ गांव का ही रिंकू भी था. जिसने भी उस पर हमला किया है. बीच बचाव करने आए उसके नाबालिक बेटे पर भी हमलावरों ने ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं और उसकी भी टांगे तोड़ डाली.

जमीनी विवाद का मामला: मॉर्निंग वॉक पर निकली एक युवती ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की परंतु वह नहीं रोक पाई. साहस दिखाते हुए युवती ने अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम को कैद कर लिया. शिकायतकर्ता क्रांति कुमार ने बताया कि आधा बीघा जमीन को लेकर यह पूरा विवाद है कई बार इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई. पंचायती तौर पर यह राजीनामा भी हो गया था. परंतु उसके ताऊ के लड़को ने रंजिश रखते हुए घटनाक्रम को अंजाम दिया है. फिलहाल दोनों पिता पुत्र को रोहतक पीजीआई में दाखिल कराया गया है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details