डूंगरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मैताली गांव में एक पिता ने अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर दी. वहीं इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. हालांकि आरोपी के ऐसा करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मैताली गांव निवासी गौतम बरंडा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसके चार बेटे हैं. जिनके नाम लक्ष्मण, काऊडा, हाजा और धुला है. वे अपने अलग-अलग घर में रहते हैं. बेटे हाजा की पत्नी का नसबंदी का ऑपरेशन हुआ है. इसके चलते वह पीहर गई हुई थी. इसके चलते हाजा के घर पर स्वयं हाजा, उसकी दो बेटियां और एक बेटा था.
पढ़ें:कोटा में पिता ने ली बेटे की जान, पत्नी की हालत गंभीर, आरोपी ने किया खुदकुशी का प्रयास - Kota Murder Case - KOTA MURDER CASE
पुलिस के अनुसार सुबह उसके बड़े बेटे लक्ष्मण की पत्नी का फोन आया कि हाजा के घर से बेटी पायल और अटली के चिल्लाने की आवाज आ रही है. जिस पर सभी लोग हाजा के घर पहुंचे. जहां पर खाट पर हाजा के 6 वर्षीय बेटे पीयूष का शव पड़ा हुआ था. वही आंगन में हाजा का शव देखा गया. हाजा ने अपने बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया. जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए हैं. फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.