सीतापुर:यूपी केसीतापुर में जमीन के बंटवारे को लेकर पिता ने अपने अन्य बेटों के साथ मिलकर बड़े बेटे की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद गांव में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के बाद हमलावर बाप-बेटे मौके से फरार हो गए. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य संकलित कर अपराधियों की गिरफ्तारियों के लिए तीन टीमें रवाना कर दी है.
पूरा मामला पिसावां थाना इलाके के ग्राम जलाईपुर का है. जहां गांव निवासी कैसर ने सोमवार सुबह थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति शेर मोहम्मद से जमीन के बंटवारे को लेकर पिता रजा का विवाद हो गया था. जिसके बाद रजा ने अपने तीन अन्य बेटों के साथ मिलकर शेर मोहम्मद की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में लहूलुहान बेटे को मौके पर छोड़कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके बाद युवक की मौत हो गई.