मिर्जापुर : जनपद में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. इलाके में लड़की के पिता के दोस्त ने 2 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार मासूम की मां ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बच्ची के पिता अपने दोस्त के साथ घर में मौजूद थे. आरोपी दोस्त शराब के नशे में था. इस दौरान आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इसके बाद मामले की जानकारी मासूम की मां को हुई. मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मां से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.