बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दिवाली से एक दिन पहले दर्दनाक हादसा, खेत में पटवन कर रहे पिता-पुत्र की मौत

पिता-पुत्र खेत में पटवन के लिए नंगी तार से मोटर चला रहे थे. दोनों की करंट लगने से मौत हो गई है.

DEATH IN PATNA
पटना में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2024, 12:41 PM IST

पटना: बिहार के पटना से सटे पुनपुन प्रखंड के पिपरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दिवाली की खुशिया मातम में बदल गई. दरअसल सुल्तानचक गांव में करंट लगने से दो लोगों की मौत गई है. मृतक दोनो रिश्ते मे पिता पुत्र थे.

पटना में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत: मृतकों की पहचान सुलतानचक निवासी रामदेवन साव और पिंटू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि यह दोनों खेत घूमने गए थे. उसी दौरान लकड़ी के पोल से 440 वोल्ट के तार से मोटर चला रहे थे. तार नीचे थी, इस वजह से उसकी चपेट में दोनों आ गए और बाप बेटे की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

नंगी तार से चला रहे थे मोटर पंप: घटना की सूचना मिलती ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी सुनीता देवी सदमे के कारण बार-बार बेहोश हो रही है. स्थानीय ग्रामीण महेश प्रसाद ने बताया कि घर का दो चिराग ही बुझ गया है. कमाने वाला अब घर में कोई नहीं है. दिवाली जैसे पर्व त्यौहार में यह घटना हो जाना बहुत ही पीड़ादायक क्षण है.

"इन गांवों में लोग खेत पटवन करने के लिए नंगी तार का प्रयोग कर रहे हैं जिसके कारण आम लोगों के लिए जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए. बिजली विभाग को जगह-जगह पर छापेमारी कर वैसे लोग जो बिजली की नंगी तार लगाकर मोटर पंप चलाते हैं और बिजली भी चोरी करते हैं, कार्रवाई करनी चाहिए."-महेश प्रसाद, ग्रामीण

"आज दिनांक 30.10.24 को पिपरा थानांतर्गत एक दुर्घटना में 02 लोगों की बिजली के करंट लगने से मृत्यु हो गई है. पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है."-पटना पुलिस का ट्वीट

ये भी पढ़ें

जहानाबाद में धनतेरस पर दर्दनाक सड़क हादसा, हाइवा और बाइक की टक्कर में दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details