राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे को गोली मारने वाला आरोपी पिता गिरफ्तार, अभियुक्त का गुनाहों से है पुराना नाता - Behror Firing Case - BEHROR FIRING CASE

Behror Firing Case, बहरोड में बेटे को गोली मारने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध हथियार बरामद किया है. साथ ही पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई मामले हैं.

Behror Firing Case
आरोपी पिता गिरफ्तार (ETV BHARAT Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 6:41 PM IST

बहरोड.बहरोड के कल्याणपुरा गांव में गृह क्लेश के चलते एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. दरअसल, घटना बुधवार सुबह की है. गृह क्लेश के चलते बबलू उर्फ अजीत यादव ने अपने ही बेटे पर गोली चला दी थी. गोली दुष्यंत यादव के पैर में जा लगी. उसके बाद आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बहरोड डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कल्याणपुरा ग्राम निवासी बबलू उर्फ अजीत यादव का मंगलवार की रात को परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. ऐसे में उसी रात आरोपी का बेटा जयपुर से घर लौट आया. बुधवार सुबह करीब 6 बजे आरोपी ने अपने बेटे को गोली मार दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के पास से अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें -आपसी विवाद में पिता ने बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर - Father Shot Son

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले :पकड़े गए आरोपी बबलू उर्फ अजीत पर अलग-अलग धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि अवैध हथियार के बारे में पता चल सके. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी होटल संचालक है और अनैतिक कार्यों को लेकर जेल भी जा चुका है. वहीं, जख्मी दुष्यंत का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details