बहरोड.बहरोड के कल्याणपुरा गांव में गृह क्लेश के चलते एक पिता ने अपने ही बेटे को गोली मार दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. दरअसल, घटना बुधवार सुबह की है. गृह क्लेश के चलते बबलू उर्फ अजीत यादव ने अपने ही बेटे पर गोली चला दी थी. गोली दुष्यंत यादव के पैर में जा लगी. उसके बाद आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बहरोड डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि क्षेत्र के कल्याणपुरा ग्राम निवासी बबलू उर्फ अजीत यादव का मंगलवार की रात को परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. ऐसे में उसी रात आरोपी का बेटा जयपुर से घर लौट आया. बुधवार सुबह करीब 6 बजे आरोपी ने अपने बेटे को गोली मार दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी के पास से अवैध हथियार को भी बरामद कर लिया गया है.