आगरा: जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामनाथ सिंह सिकरवार ने आगरा डीएम से उच्चतम न्यायलय के आदेश का अनुपालन करके वीवीपेट (VVPAT) की पर्चियों की री-काउंटिंग की मांग की है. इसके लिए कांग्रेस नेता ने डीएम को एक पत्र सौंपा है.
लोकसभा चुनाव 2024 में अलग-अलग तिथियों में हुए मतदान को लेकर चार जून को मतगणना हुई थी. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल जीते तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर दोबार सांसद बने हैं. मोदी सरकार 3.0 में आगरा से जीते प्रो. एसपी सिंह बघेल मंत्री भी बने हैं.
चार जून को भी दिया था री-काउंटिंग का पत्र:फतेहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने मतगणना के दिन 4 जून को ही मतगणना पर सवाल उठाए थे. कहा था कि वे रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने काउंटिंग के बाद आपत्ति जाहिर की थी. इतना ही नहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थकों ने खेरागढ़ मंडी समिति के बाहर डेरा डाला तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. रामनाथ सिंह सिकरवार ने 4 जून को ही दोबारा काउंटिंग कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. क्योंकि, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामनाथ सिकरवार को 402252 वोट और यहां से जीते भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को 445657 वोट मिले थे.