उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर सीकरी कांग्रेस प्रत्याशी ने की री-काउंटिंग की मांग, डीएम से की काउंटिंग में धांधली की लिखित शिकायत - Votes Re Counting

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल जीते तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर दोबार सांसद बने हैं. मोदी सरकार 3.0 में आगरा से जीते प्रो. एसपी सिंह बघेल मंत्री भी बने हैं.

Etv Bharat
फतेहपुर सीकरी कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 11:56 AM IST

आगरा: जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामनाथ सिंह सिकरवार ने आगरा डीएम से उच्चतम न्यायलय के आदेश का अनुपालन करके वीवीपेट (VVPAT) की पर्चियों की री-काउंटिंग की मांग की है. इसके लिए कांग्रेस नेता ने डीएम को एक पत्र सौंपा है.

लोकसभा चुनाव 2024 में अलग-अलग तिथियों में हुए मतदान को लेकर चार जून को मतगणना हुई थी. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल जीते तो फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर दोबार सांसद बने हैं. मोदी सरकार 3.0 में आगरा से जीते प्रो. एसपी सिंह बघेल मंत्री भी बने हैं.

चार जून को भी दिया था री-काउंटिंग का पत्र:फतेहपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने मतगणना के दिन 4 जून को ही मतगणना पर सवाल उठाए थे. कहा था कि वे रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने काउंटिंग के बाद आपत्ति जाहिर की थी. इतना ही नहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थकों ने खेरागढ़ मंडी समिति के बाहर डेरा डाला तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. रामनाथ सिंह सिकरवार ने 4 जून को ही दोबारा काउंटिंग कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. क्योंकि, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामनाथ सिकरवार को 402252 वोट और यहां से जीते भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को 445657 वोट मिले थे.

20 राउंड तक आगे रहे, फिर भी हार गए:कांग्रेस नेता रामनाथ सिंह सिकरवार का कहना है कि, मेरे प्रार्थना पत्र पर भी दोबारा काउंटिंग नहीं कराई गई, जो गलत है. मैं 20 राउंड तक भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार चाहर से आगे चल रहा था. इसके बाद ही पूरा मामला बदल गया. आरोप है कि, 20 राउंड के बाद कुछ एजेंट हटाए गए थे. इसके साथ ही कुछ मशीनें भी काम नहीं कर रही थीं. इसलिए, मैंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार VVPAT की पर्चियों की री-काउंटिंग कराने के लिए मंगलवार को फिर से प्रार्थना पत्र दिया है.

मशीनों में गड़बड़ी का आरोप:कांग्रेस नेता रामनाथ सिंह सिकरवार का आरोप है कि, काउंटिंग के दिन ही मंडी समिति से बाहर निकले तो कुछ एजेंटों ने मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. एक एजेंट का कहना था कि, मशीन 80-85 परसेंट ही चार्ज होनी चाहिए. लेकिन मशीनें 90 परसेंट से ज्यादा चार्ज थीं. जो मुमकिन ही नहीं है. मेरे दूसरे एजेंट ने आरोप लगाया था कि, मतदान केंद्र पर 800 वोट पड़े थे, लेकिन मशीन में 200 वोट दिखे. उस दौरान अधिकारियों ने मशीनें ठीक करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ेंः'छह हजार रुपए पेटीएम करो...अच्छे अंक लो'; आईटीआई अनुदेशक की छात्रों से डिमांड, शिकायत पर निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details