फतेहपुर :जिले की सबसे प्राचीन नगर पंचायत किशनपुर का सीमा विस्तार न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. लोगों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवाने के लिए भटकना पड़ रहा है. नगर पंचायत कार्यालय, थाना, मंडी समिति, उपस्वास्थ्य केंद्र समेत अधिकतर सरकारी दफ्तर कहने को तो नगर पंचायत में ही आते हैं, लेकिन वे किसी दूसरी ग्राम पंचायत में स्थित है.
नगर पंचायत किशनरपुर का क्षेत्रफल 3464.2577 हेक्टेयर है. आबादी लगभग 10 हजार है. नगर पंचायत के 10 वार्ड हैं. इसमें सात वार्ड महावतपुर असहट की जमीन और दो वार्ड रामपुर की जमीन में बसे हैं. सवाल उठता है कि किशनपुर नगर पंचायत कहां है? नगर पंचायत किशनपुर का दफ्तर भी नगरीय सीमा से बाद असहट की जमीन पर बना है.
नगर पंचायत ने 20 जून 2023 को पहली बोर्ड बैठक में ही नगर पंचायत ने सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास कर महावतपुर असहट, मडौली, पहाड़पुर, रामपुर प्रथम द्वितीय, रायपुर भसरौल के समस्त मजरे सरौली, पहोरा, अहमदगंज तिहार, एकडला गढ़ा के समस्त मजरे, रारी, गोदौरा सोनेमऊ, विजयीपुर आदि राजस्व गांवों को मिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था लेकिन डीएम कार्यालय से समस्त गांव के गाटा संख्या की विस्तृत रिपोर्ट के लिए पुनः तहसील प्रशासन को फाइल भेजी थी.
नगर पंचायत में सरकारी योजनाएं आती हैं. करोड़ों की लागत से बनने वाला शवदाह गृह अब तक नहीं बन पाया. कूड़ा कलेक्शन के लिए केंद्र बनना था. सीमा की समस्या से जूझ रहे नगर पंचायत किशनपुर में अफसरों ने यहां बासिंदों के साथ जमकर खेला. स्थायी ईओ की नियुक्त नहीं होने से खागा एसडीएम के पास ईओ का प्रभार है. उन्होंने भी चार्ज संभालने के बाद नगर पंचायत कार्यालय की ओर मुड़ कर नहीं देखा.