हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहबाद में स्कूल संचालक सुसाइड मामला, परिजनों पर गंभीर आरोप, आरोपी माता-पिता, बहन समेत 4 पर केस दर्ज - Fatehabad School Honor Suicide - FATEHABAD SCHOOL HONOR SUICIDE

Fatehabad School Honor Suicide: फतेहाबाद में स्कूल संचालक के सुसाइड मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-मां, बहन और सुखविंद्र उर्फ शीना के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन सभी आरोपियों ने साजिश के तहत मृतक पर झूठे आरोप लगाए जिसकी वजह से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

Fatehabad School Honor Suicide
Fatehabad School Honor Suicide

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 19, 2024, 5:32 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में भट्टू निजी स्कूल संचालक एडवोकेट राघव बत्रा द्वारा गोली मारकर सुसाइड करने के मामले में शहर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता वेद प्रकाश बत्रा, सुखविंद्र उर्फ शीना तथा मां और बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि आरोपियों द्वारा प्रताड़ित करने की वजह से तंग आकर स्कूल संचालक ने आत्महत्या की है.

सुसाइड मामले में खुलासा: पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी ने बताया उसकी शादी 13 साल पहले राघव से हुई थी. वह सीमा संस्कार स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थी. पति राघव बत्रा स्कूल डायरेक्टर थे. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी ननद स्कूल में कामकाज संभालती थी और स्कूल सोसायटी की सदस्य थी. ससुर वेद प्रकाश बत्रा संस्कार शिक्षा संगठन के प्रधान और सास स्कूल की सदस्य थी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह किराये के मकान में रह रहे सुखविंद्र उर्फ शीना की 7-8 माह से उनके परिवार व घर में काफी दखल अंदाजी हो गई थी. जिसके चलते परिवार से उनका (मृतक और उसकी पत्नी का) मनमुटाव होना शुरू हो गया था.

पीड़िता ने परिजनों पर लगाए आरोप: पीड़िता ने बताया कि सुखविंद्र के कहने पर उसके सास-ससुर व ननद दोनों से झगड़ा करते थे. उसे व उसके पति को बदनाम करने के लिए झूठी शिकायतें देते रहते थे. उसे और उसके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर घर से भी निकाल दिया. वह 6-7 माह से स्कूल के पास ही अंजली कॉलोनी में किराये पर मकान लेकर रह रहे थे. पीड़िता का आरोप है कि सुखविंद्र ने उसके पति से अपशब्द कहे और धमकी दी कि दोनों को स्कूल से निकलवा देगा. इसके बाद साजिश के तहत ससुर, सास उसकी ननद व सुखविंद्र ने उन्हें मार्च 2024 के नए सेशन से स्कूल से अलग कर दिया.

4 आरोपियों पर केस दर्ज: पीड़िता ने बताया कि स्कूल की फर्जी मोहर भी तैयार की गई. धमकी दी कि यदि राघव और वह स्कूल में दिखाई दिए तो उन्हें रेप के झूठे केस में फंसा देंगे. उसने बताया कि मार्च में उन्हें संपत्ति से भी बेदखल कर दिया गया. जिससे परेशान होकर उसके पति ने सुसाइड कर लिया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर सास-ससुर समेत 4 आरोपियों पर केस दर्ज किया है. फतेहाबाद थाना पुलिस ने आरोपियों पर 306, 34 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:स्कूल मालिक का ख़ौफ़नाक कदम, कार में किया सुसाइड, खून देख बच्चों ने मचाया शोर - School Owner Commits Suicide

ये भी पढ़ें:एक गली...2 दिन...2 बच्चों ने कर ली खुदकुशी, लोगों में फैली दहशत - Faridabad Suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details