हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में सड़क किनारे पलटा कच्चे तेल का टैंकर, एक की मौत, एक गंभीर

Fatehabad Road Accident: हरियाणा में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक बहुत से लोग इन बढ़ते सड़क हादसों से अपनी जान गवां चुके हैं. फतेहाबाद में गांव हांसपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया. जहां कच्चे तेल से भरा एक टैंकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि ट्रक से एक शव भी बरामद हुआ है.

Fatehabad Road Accident
Fatehabad Road Accident

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 10, 2024, 9:51 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा के फतेहाबाद में गांव बहबलपुर के पास रविवार शाम को कच्चे तेल से भरा टैंकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. हादसे में कैबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टैंकर में चालक को मौके पर बाहर निकाल लिया गया. लेकिन परिचालक को बाहर निकालने में दो घंटे का समय लग गया. टैंकर के कैबिन को क्रेन की मदद से तोड़ा गया और उसमें सवार दूसरे व्यक्ति को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घायल चालक की पहचान मथुरा निवासी करतार सिंह के रूप में हुई. जबकि मृतक की पहचान मथुरा निवासी मोनू शर्मा के रूप में बताई जा रही है.

दर्दनाक सड़क हादसा: वहीं, घटना के बाद सदर थाना पुलिस टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कैबिन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद करीब चार से पांच पेड़ टूट गए. हादसे का कारण मौके के हालात के अनुसार टैंकर की स्पीड ज्यादा होना बताया जा रहा है. मामले के मुताबिक मथुरा निवासी करतार सिंह टैंकर में कच्चा तेल लेकर अपने साथी के साथ पंजाब के बठिंडा रिफाइनरी के लिए निकला था.

घायल चालक को पहुंचाया अस्पताल: गांव बहबलपुर के पास पहुंचकर टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरीके से पेड़ की टहनियों को काटकर एक को बाहर निकाला गया और उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया. जिसकी पहचान करतार सिंह के रूप में हुई.

परिचालक की मौत: वहीं, मौके पर मौजूद लोगों को आशंका हुई कि कैबिन में दो से तीन लोग और फंसे हो सकते हैं. इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई. लेकिन कैबिन इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था कि उसमें फंसे लोगों को देख पाना मुश्किल हो रहा था. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. ताकि तेल के चलते कोई आग लगने का हादसा न हो सके. जिसके बाद दमकल कर्मियों द्वारा वहां पर फॉर्म और केमिकल का छिड़काव किया गया. इसके बाद टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन को बुलाया गया. क्रेन की मदद से कैबिन तोड़ा गया तो उसमें से एक व्यक्ति का शव मिला.

ये भी पढ़ें:नूंह में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में मां और डेढ़ साल के बच्चे की मौत

ये भी पढ़ें:जींद में दुकानदार को धमकी देकर लाखों रुपये रंगदारी की मांग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details