हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में नहर टूटने से फसल का मुआवजा मांगने DC कार्यालय पहुंचे किसान, बोले- सरकार करें भरपाई - CANAL BROKE IN FATEHABAD

फतेहाबाद में नहर टूटने से खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर किसानों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है.

MEMORANDUM TO DC FOR COMPENSATION
फसल खराब होने का मुआवजा मांगने DC कार्यालय पहुंचे किसान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 20, 2025, 8:55 PM IST

फतेहाबाद:जिले के भट्टू खंड के गांव गदली में खेतों के पास नहर टूटने से करीब 100 एकड़ फसल जल मग्न हो गई थी, जिसको लेकर गांव गदली और आसपास के गांवों के किसान फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे. उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने फसल खराब होने पर मुआवजे की मांग की.

किसानों ने कहा कि खेड़ी नहर जो गांव बिघड से सिरसा जिले के खेड़ी गांव तक जाती है, को अभी बनाया गया था, लेकिन काम सही नहीं होने के कारण ये बार-बार टूट जाती है. ऐसे में किसानों की मांग है कि नहर की पटरी को मजबूत किया जाए और जिन किसानों की फसलें खराब हुई है, उनको प्रति एकड़ 50 हजार रुपए का मुआवजा दिए जाए. वहीं 100 एकड़ में फसल जल मग्न होने से पांच किसानों की ट्यूबवेल खराब हो गई है, जिनकी भरपाई सरकार करें.

फसल खराब होने का मुआवजा मांगने DC कार्यालय पहुंचे किसान (Etv Bharat)

खेतों में भर गया था पानी : जानकारी के अनुसार, खेड़ी नहर अचानक टूट गई, जिससे 50 एकड़ खेतों में पानी भर गया. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सिंचाई विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद बीघड़ हेड से नहर को बंद करवा दिया गया, लेकिन बीघड़ से यहां तक नहर में पानी होने के चलते पानी का बहाव खेतों की तरफ बना हुआ था. सिंचाई विभाग से जेई मनजीत बेनीवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरार को पाटने का काम शुरू किया. ज्यादा मात्रा में पानी भरने के कारण दरार करीब 70 फीट चौड़ी हो गई, इस कारण 50 एकड़ के लगभग गेहूं के खेत पानी से भर गए.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में किसानों पर टूटा आफत का पहाड़, फतेहाबाद में नहर टूटने से 50 एकड़ भूमि जलमग्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details