दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शादियों में आतिशबाजी का दंपति करते थे काम, घर में रखे पटाखों में आग लगने से दोनों की जलकर मौत - Farukhnagar Fire Incident Ghaziabad

गाजियाबाद में एक घर में आतिशबाजी रखी थी. घर में रहने वाले में बुजुर्ग दंपत्ति शादी समारोह में आतिशबाजी पहुंचाने और इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे. शॉर्ट सर्किट से आतिशबाजी ने आग पकड़ ली और भीषण हादसा हो गया. आग के चपेट में आकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई.

आग
आग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 23, 2024, 1:20 PM IST

गाजियाबाद/नई दिल्लीःगाजियाबाद की टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरूखनगर इलाके में सोमवार को एक मकान में भीषण आग लग गई. बुजुर्ग दंपती आग में फंस गए. उनकी झुलसकर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक दंपति मोहम्मद इरफान और समरजहां जिस घर में रहते थे उसमें पटाखे रखे हुए थे. शॉर्ट सर्किट होने से पटाखों में आग लग गई. आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया.

घर में मौजूद पति-पत्नी घर से बाहर नहीं निकल सके. पड़ोस के लोगों ने जब घर से धुआं निकलता हुआ देखा तो घर की तरफ दौड़े लेकिन घर का मेन गेट अंदर से बंद था. गेट का लॉक तोड़कर पड़ोसी घर के अंदर दाखिल हुए. पड़ोसियों ने पति-पत्नी को घर से निकाल कर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान इरफान और समरजहां ने दम तोड़ दिया.

एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 22 अप्रैल 2024 को थाना टीला मोड़ क्षेत्र स्थित फरूखनगर मे एक मकान मे आग लगने की जो घटना हुई थी उसमे पुलिस जांच से कुछ तथ्य सामने आए हैं. मृतक दम्पति इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे. शादी समारोह के लिए आतिशबाजी बुकिंग लेते थे. 23 अप्रैल को भी इन्हें एक शादी मे आतिशबाजी का काम करना था, जिसके लिएं इन्होंने पास के एक लाइसेंसी पटाखा विक्रेता से करीब 13 हजार रुपये के पटाखे खरीदकर अपने घर मे रखे थे. जिसमे आग लगने से यह तेज विस्फोट हुआ और पूरे मकान में आग लग गई.

ये भी पढ़ेंःगाजीपुर में धधकते कूड़े के पहाड़ से घुट रही लोगों की सांसें, जानें आसपास रहने वालों ने क्या कहा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details